24 साल बाद कांग्रेस छोड़ BJP में शामिल हुईं रीता बहुगुणा

0
427

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की चर्चित हस्ती रीता बहुगुणा जोशी ने कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी से रिश्ता जोड़ लिया है।  बीजेपी में औपचारिक रूप से आने की घोषणा करते समय रीता के साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे। रीता ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री की जमकर तारिफ की।

रीता के भाषण की कुछ खास बातें-

-बीजेपी में शामिल होन के साथ ही रीता बहुगुणा जोशी ने सर्जिकल स्ट्राइक से जुड़े खून की दलाली वाले राहुल गांधी के बयान पर सवाल उठाए और पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की जमकर तारीफ की।

-मोदी की तारीफ करते हुए सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़़ा करने वालों को आड़े हाथों लेते हुए रीता बहुगुणा जोशी ने कहा, “खून दलाली जैसे शब्द का उपयोग किया गया। उससे मैं काफी दुखी हो गई। जब सारी दुनिया ने सर्जिकल स्ट्राइक को स्वीकार किया तो कांग्रेस और दूसरी पार्टियों को इसपर सवाल नहीं उठाना चाहिए।”

-जोशी ने कहा, “27 साल बाद मेरे लिए ये निर्णय लेना कठिन था। 27 साल के राजनीतिक जीवन में 24 साल कांग्रेस को दिए।”

-बहुगुणा जोशी के कांग्रेस छोड़ने की अटकलें बीते कुछ दिनों से लगाई जा रही थीं और उसपर मुहर लग गई। कांग्रेस के लिए ये एक बड़ा झटका है और ऐसे वक़्त में लगा है जब पार्टी उत्तर प्रदेश में सत्ता का वनवास खत्म होने के सपने संजो रही है.

-बीते चंद महीनों में यूपी में कांग्रेस के भीतर जिस तेज़ी से पार्टी की रणनीति बदली है और इस पूरे जोड़-तोड़ के समीकरण में रीता बहुगुणा जोशी हाशिए पर चली गई थीं, ऐसे में उनके लिए पार्टी का छोड़ना एक विकल्प बचा था।

-कांग्रेस ने सीएम उम्मीदवार के तौर पर शीला दीक्षित को पहले ही उतार दिया है, इसके अलावा राज बब्बर के पास यूपी कांग्रेस की कमान है।

काग्रेंस पार्टी को रीता के जाने का कोई फर्क नहीं पड़ता-राज बब्बर

इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि पार्टी का एक ध्येय है दगाबाज फौज इकट्ठा करना. रीता बहुगुणा जोशी का सवाल है वह इतिहास की प्राध्यापक रही हैं, उन्हें इतिहास का ज्ञान है। उल्लेखनीय है कि रीता बहुगुणा जोशी यूपी कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष रह चुकी हैं। इतना ही नहीं कांग्रेस पार्टी में महिला कांग्रेस की भी रीता बहुगुणा जोशी अध्यक्ष रह चुकी हैं। हालांकि कांग्रेस ने अभी इस बारे में साफ तौर पर कुछ नहीं कहा है।