कांग्रेस ने RSS की ड्रेस में आग लगी तस्वीर की पोस्ट, खड़ा हो सकता है बड़ा विवाद

0
795

सोशल मीडिया से: भारत जोड़ो यात्रा पर निकल चुकी कांग्रेस ने अब एक नया विवाद सोशल मीडिया पर खड़ा कर दिया है। दरअसल, कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट की गई है जिसमें आरएसएस (RSS Dress Fire) की ड्रेस में नीचे आग जलती दिखाई दे रही है और धुआं भी उठ रहा है। इसके साथ ही तस्वीर पर लिखा है ‘145 days more to go’

इस तस्वीर के जरिए कांग्रेस ने आरएसएस- भाजपा पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने ट्विटर पर तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि देश को नफरत के माहौल से मुक्त करने और आरएसएस–बीजेपी द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई को पूरा करने के लक्ष्य की दिशा में हम एक–एक कदम बढ़ा रहे हैं।

इस तस्वीर के वायरल होते ही भाजपा कांग्रेस पार्टी पर आक्रामक शब्द वार पर उतर आयी है। भाजपा प्रभारी संबित पात्रा ने कहा कि यह ‘भारत जोड़ो यात्रा’ नहीं बल्कि ‘भारत तोड़ो’ और ‘आग लगाओ यात्रा’ है। यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस पार्टी ने ऐसा किया है। मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि क्या आप इस देश में हिंसा चाहते हैं? कांग्रेस को तुरंत इस तस्वीर को हटाना चाहिए।

ये भी जरुर पढ़ें: नए टिवस्ट के साथ जारी हुआ Biggboss 16 का टीजर, देखें VIDEO

वहीं दूसरी ओर भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि  कांग्रेस की आग ने 1984 में दिल्ली को जला दिया। यह 2002 में गोधरा में 59 कारसेवकों को जिंदा जला दिया। उन्होंने फिर से अपने पारिस्थितिकी तंत्र को हिंसा का आह्वान दिया है। राहुल गांधी के  भारतीय राज्य के खिलाफ लड़ने के साथ कांग्रेस संविधान में विश्वास करने वाली पार्टी नहीं रह गई है।

ये भी जरुर पढ़ें: इन 3 राजनीतिक यात्राओं ने हिलायी थी भारत की सत्ता, क्या ‘भारत जोड़ो’ से होगी कांग्रेस की सत्तावापसी?

फिलहाल इस तस्वीर पर सोशल मीडिया पर सियासत गर्मा गयी है। उत्तर प्रदेश में पीडब्ल्यूडी मंत्री (PWD Minister) जितिन प्रसाद की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है, “ राजनीतिक मतभेद स्वाभाविक और समझने योग्य हैं लेकिन राजनीतिक विरोधियों को जलाने के लिए क्या इस तरह की मानसिकता की आवश्यकता है? नकारात्मकता और नफरत की इस राजनीति की सभी को निंदा करनी चाहिए।”

ये भी जरुर पढ़ें: देश में बढ़ती हिंसा के कारण RSS कार्यकर्ता ने लगाई खुद को आग, देखें तस्वीरें

जयराम रमेश ने साधा आरएसएस पर निशाना-
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा था, “भारत जोड़ो’ यात्रा न केवल बीजेपी की विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ है, बल्कि इसका उद्देश्य देशभर में पार्टी संगठन को ब्लॉक से लेकर प्रदेश स्तर तक पुनर्जीवित करना भी है। जयराम रमेश ने कहा कि यह यात्रा एक ‘सुनने वाली यात्रा’ है, जहां कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तमिलनाडु में कन्याकुमारी से जम्मू कश्मीर तक की 3,570 किलोमीटर की यात्रा के दौरान आम लोगों की समस्याओं को सुनेंगे।”

अनुराग ठाकुर ने उड़ाया कांग्रेस का मजाक-
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का मजाक बनाते हुए कहा था कि जिन लोगों ने देश को तोड़ने का काम किया, वे अब इस तरह की यात्रा का आयोजन कर रहे हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।