आपातकाल को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुई कांग्रेस, जानिए किस नेता ने क्या कहा?

998

सोशल मीडिया से: भारतीय जनता पार्टी आज और कल देश भर में आपातकाल के विरोध में काला दिवस मनाएगी। 25 जून, 1975 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल के विरोध में भाजपा पूरे देश में काला दिवस मना रही है। इस मौके पर बीजेपी पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर कांग्रेस को आपातकाल के मुद्दे पर घेरा। अमित शाह ही नहीं आज बीजेपी के हर छोटे-बड़े नेता कांग्रेस को घेरने की कोशिश की।

शाह ने ट्वीट पर लिखा, ‘1975 में आज ही के दिन कांग्रेस द्वारा मात्र सत्ता में बने रहने के अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिये देश के लोकतंत्र की हत्या कर दी गयी देश की संसद को निष्क्रय बना कर उच्चतम न्यायालय को मूकदर्शक की हैसियत में तब्दील कर दिया गया और अखबारों की जुबान पर ताले जड़ दिये गये।’

आपको बता दें आजाद भारत के इतिहास में यह पहला अवसर था जब राजनीति वजहों से देश में आपातकाल लगाया गया था. इंदिरा गांधी ने भारत में 25 जून 1975 से लेकर 21 मार्च 1977 तक आपातकाल लागू किया था।

वहीं आज कांग्रेस के किसी भी नेता या कार्यकर्ता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर आपातकाल से जुड़ी कोई टिप्पणी नहीं की। हां कुछ मीडिया चैनलों को कुछ वरिष्ठ नेताओं ने इंटरव्यू जरूर दिए है।

ये भी पढ़े:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं