राम गोपाल वर्मा के खिलाफ पुलिस में शिकायत, कहा था- महिलाएं दें पुरुषों को सनी लियोनी जैसा सुख

0
524

गोवा: बॉलीवुड निर्माता-निर्देशक राम गोपाल वर्मा पर महिलाओं का अपमान करने के आरोप में गोवा की एक्टिविस्‍ट विशाखा भांबरे ने शिकायत दर्ज करवाई। बता दें महिला दिवस (8 मार्च) को राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट किया था, ”मैं ऐसी कामना करता हूं कि सभी महिलाएं पुरुषों को उतनी खुशी दें जितनी सनी लियोनी ने दी है। बता दें इसके जवाब में सनी लियोन ने अपना जवाब ‘हां’ में दिया।

राम यही नहीं रूके इसके बाद उन्होंने लगातार कई ट्वीट किए जिसमें लिखा, ”महिला दिवस को पुरुषों का दिन कहकर पुकारा जाना चाहिए, क्योंकि पुरुष महिलाओं को उस हद तक सेलिब्रेट करते हैं जितना महिलाएं भी महिलाओं को नहीं करती हैं।” राम के मुताबिक, ”महिलाओं को कम से कम आज के दिन झुंझलाना और चीखना नहीं चाहिए और पुरुषों को थोड़ी आजादी देनी चाहिए।”

राम ने लिखा, ”मुझे नहीं पता कि आज के दिन पुरुष महिलाओं के साथ क्या कर रहे होंगे लेकिन मैं एक दिन को पुरुषों के महिला दिवस के तौर विश करता हूं। सभी पुरुषों की ओर से मैं सभी महिलाओं पुरुष दिवस की शुभकामनाएं देता हूं।”

रामू ने इससे पहले अभिनेता टाइगर श्रॉफ को निशाना बनाया था। उन्‍होंने टाइगर की एक फोटो के साथ लिखा था कि ‘इस तरह केवल गे पोज करते हैं असली पुरुष नहीं। टाइगर ब्रूस ली और जैकी श्रॉफ कभी भी उर्मिला की तरह पोज नहीं करेंगे।’ इस पर अभिनेत्री सोनम कपूर ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्‍होंने कहा कि ‘लोगों को खुशी होनी चाहिए कि रामू टाइगर श्रॉफ को पसंद नहीं करते। क्योंकि जिन्हें भी रामू पसंद नहीं करते वे अच्छा काम कर रहे हैं।’

वर्मा की फिल्‍म सरकार-3 जल्‍द ही रिलीज हो तैयार है। हाल ही उन्‍होंने कहा था कि उनकी फिल्म में ऐसा कुछ नहीं है जो सेंसर बोर्ड के मुखिया को परेशान कर सके। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन अहम किरदार में हैं। पहली फिल्म 2005 में रिलीज हुई थी। ऐसा माना जाता है कि फिल्म की सीरिज ठाकरे परिवार पर आधारित है। जहां बच्चन बाल ठाकरे का किरदार निभा रहे हैं। हाल ही में निहलानी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर सरकार 3 बाल ठाकरे पर आधारित है तो निर्माताओं को परिवार से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेना होगा या फिर यह स्पष्टीकरण देना होगा कि यह पूरी तरह से फिक्शन है।

आप ये लिंक क्लिक कर के अन्य खबर भी पढ़ सकते है 

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)