ज्यादा नारियल पानी पीने से हो सकती है हार्ट और किडनी की समस्या

0
600

लाइफस्टाइल डेस्क: हैल्दी और हाइड्रेट रहने के लिए आजकल रोजाना कोकोनट वाटर पीने का ट्रेंड बढ़ रहा है। लेकिन ज्यादातर लोगों को यह नहीं मालूम कि कोकोनट वाटर से हमें सिर्फ पोटेशियम मिलता है। इसे रोजाना पिएं और अन्य फ्रूट्स को अवॉइड करने पर पोटेशियम की मात्रा बढ़ जाती है। अन्य न्यूट्रिशियंस कम हो जाते हैं। पोटेशियम की मात्रा बढ़ने से हार्ट और किडनी पर असर पड़ता है, क्योंकि पोटेशियम बढ़ने पर सोडियम की मात्रा कम होती है। यदि रोजाना इसे पिया जाएं और अन्य फ्रूट्स को अवॉइड करें, यह जरुरी नहीं है।

कितने पोटेशियम की जरुरत
3,510-मिलिग्राम पोटेशियम की रोजाना जरुरत है। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, हैल्दी एडल्ट के लिए। यूएस डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर नेशनल न्यूट्रीएंट्स के डाटा के अनुसार, एक कप कोकोनट वाटर में 600 मिलिग्राम पोटेशियम होता है। जबकि एक बड़े केले में भी बड़ी मात्रा में पोटेशियम मिलता है। इसमें लगभग 500 मिलिग्राम पोटैशियम मौजूद होता है।

कोकोनट वाटर से बढ़ती है पोटेशियम- 
कोकोनट वाटर पीने से कॉफीन की मात्रा कम होती है। ज्यादा मात्रा में कोकोनट वाटर पीने से पोटेशियम की मात्रा बढ़ जाती है, लेकिन न्यूट्रििशयन कम हो सकते हैं। जबकि पोटेशियम की पूर्ति के लिए कोकोनट वाटर पीना जरुरी नहीं है। इसकी पूर्ति हरी सब्जी, फ्रूट्स, केला, टमाटर, मौसमी, नींबू आदि फलों से भी हो सकती है। इसलिए कोकोनट वाटर ज्यादा नहीं पिएं। बल्कि मौसमी फलों के जूस और सब्जियों से पोटैशियम की पूर्ति करें।

सुबह पीने के फायदे-
सुबह पीने से एसिडिटी और गैस जैसी प्रॉब्ल्म में रिलीफ मिलता है। वहीं, एसिड भी कम बनता है। हाइड्रेट रहने के लिए लोग दिन की शुरूआत पोटेशियम से कर रहे हैं। हालांकि, पोटेशियम हार्ट बीट को रेगुलर रखने में मददगार है। यह बॉडी सैल्स से वेस्ट प्रोडेक्ट्स को हटाते हुए फंक्शन को बेहतर बनाता है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें