गाजियाबाद के जिला जज (Ghaziabad Court) की कोर्ट से झड़प की खबर आ रही है। मिली जानकारी और वायरल वीडियो के मुताबिक, जिला जज की कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई के दौरान बवाल हो गया। जज अनिल कुमार और वकीलों में झड़प हो गई। इसके बाद वकीलों ने हंगामा कर दिया। जज पर कुर्सियां फेंक दी। पुलिस ने हंगामा कर रहे वकीलों को लाठीचार्ज करके खदेड़ा। इससे गुस्साए वकीलों ने कचहरी की पुलिस चौकी में तोड़फोड़ कर आग लगा दी।
दरअसल, वकील नाहर सिंह यादव ने जज से एक व्यक्ति की जमानत अर्जी दूसरे कोर्ट में ट्रांसफर करने की मांग की थी। इसी बात को लेकर उनकी जिला जज अनिल कुमार से कहासुनी शुरू हुई। विवाद इतना बढ़ गया कि जिला जज डाइस से उतर कर नीचे आ गए।
जज और वकीलों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। जज ने फोन करके पुलिस और PAC बुलाई। वकीलों का आरोप है कि जिला जज कोर्ट रूम में उन्हें चारों तरफ से दरवाजे बंद करके पीटा गया। इसमें कइयों को चोट भी आई है। फिलहाल, कोर्ट में तनाव का माहौल है। कई थानों की पुलिस को कचहरी में लगाया गया है।
ये भी पढ़ें: Diwali Wishes 2024: दीवाली के खास मौके पर इन संदेशों के जरिए अपनों को दीजिए शुभकामनाएं
लेटेस्ट खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े, यहां लिंक पर क्लिक करें…
ये ही नहीं, गाजियाबाद कोर्ट रूम में लाठीचार्ज के विरोध में मेरठ के वकीलों ने हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया। वकीलों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। वकील कुछ देर के लिए सड़क पर भी बैठ गए।
View this post on Instagram
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।