रेस्टोरेंट के खाने में मिला इंसानी पंजा, उड़ गए होश!

0
502

इटली के एक रेस्टोरेंट के खाने की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जानकारी के अनुसार पाऊआ सिटी में स्थित एक चाइनीच रेस्टोरेंट में स्लोवेनिया नाम का कस्टमर अपने फ्रैंडस के साथ जब यहां डिनर करने पहुंचा तब उसने डिनर में भालू के पंजों के मीट की डिमांड की। तभी वेटर ने स्लोवेनिया को इंसानी पैरों का मीट परोस दिया। वेटर ने अपना नाम उजागर न करने की शर्त पर उन्हें बताया कि यहां इंसानी मांस बेचा जा रहा है।

स्लोवेनिया ने इसकी शिकायत पुलिस में की और इसके बाद रेस्टोरेंट के सारे मीट को सीज कर लिया गया। फिलहाल सीज किए हुए मीट की फॉरेंसिक जांच की जा रही है। वेटर ने इंसानी शरीर के कुछ टुकड़ों की फोटोज भी सोशल मीडिया में पोस्ट कर दीं, जिसके बाद ये वायरल हो गईं ।बता दें कि बीते साल भी एक महिला ने दावा किया था कि चीन की बीफ कंपनियां इंसानी लाशों को इकट्ठा कर इसे अफ्रीकी देशों में बेच रही हैं।

इतना ही नहीं जाम्बिया के एक न्यूजपेपर Kachepa ने भी इस बारे में ‘China feeding Africa with human meat’ नाम की एक रिपोर्ट पब्लिश की थी। हालांकि ये न्यूज और फोटोज सिर्फ अफवाह साबित हुई थीं।