वर्ल्ड नंबर 1 चेस खिलाड़ी नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन ने शतरंज वर्ल्ड कप में भारत के रमेशबाबू प्रज्ञानंदा (Praggnanandh) को टाईब्रेक के दोनों मुकाबलों में मात दी। दोनों खिलाड़ियों के बीच फाइनल मैच के दोनों ही मैच ड्रॉ पर खत्म होने के बाद परिणाम टाईब्रेक मुकाबले के जरिए निकाला गया। प्रज्ञानंदा भले की ये जीत से चूक गए लेकिन भारतीयों को उन पर गर्व है। सोशल मीडिया के जरिए उनको खूब बधाई दी जा रही है।
चेस वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे टाईब्रेकर मुकाबले में भारत के युवा ग्रैंडमास्टर प्रज्ञानंदा दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी कार्लसन से पिछड़ गए थे। इसके बाद दोनों के बीच अंतिम स्कोर कार्लसन का 1.5 जबकि प्रज्ञानंदा का 0.5 रहा था। इस मैच में 18 चाल के बाद क्वींस बदल गई थी, लेकिन इसका फायदा कार्लसन को मिला।
टाईब्रेकर मुकाबले में दोनों ही खिलाड़ियों को 25-25 मिनट का समय मिलता है। और प्रत्येक चाल के बाद खिलाड़ी के समय में 10 सेकंड जुड़ जाते हैं। वर्ल्ड कप के इस फाइनल के शुरुआती 2 मुकाबलों की बात की जाए तो पहला गेम 22 अगस्त को खेला गया। चेस वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में प्रज्ञानंदा तीसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं।
Love the way –#praggnanandha proudly signing autographs for his young fans!  #ChessWorldCup#Praggnanandhaa #MagnusCarlsen #ChessWorldCup #FIDEWorldCupFinal | | #PragyanRover | #Chandrayaan3Success #NationalAwards pic.twitter.com/k3jqFuqbAC
— Msdian 💛🇮🇳 (@MsdianJr007) August 24, 2023
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।