‘ये भगवान की संपत्ति’ दानपेटी में गिरा श्रद्धालु का आईफोन, जानें क्या है पूरा माजरा

तमिलनाडु के मंत्री पी के शेखर बाबू ने कहा- नियमों के मुताबिक दान पेटी में आया चढ़ावा मंदिर के देवता के खाते में जाता है। नियम के मुताबिक मंदिर प्रशासन भक्त का चढ़ावा उसे वापस करने की परमिशन नही देता।

179

तमिलनाडु के तिरुपोरूर स्थित अरुलमिगु कंदास्वामी मंदिर में एक अनोखा मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक विनायगपुरम के निवासी दिनेश ने मंदिर के दानपात्र (हुंडी) (Hundi IPhone News) में गलती से अपना iPhone गिरा दिया। जब उन्होंने मंदिर प्रबंधन से फोन वापस मांगा तो उन्हें बताया गया कि हुंडी में डाला गया कोई भी सामान भगवान की संपत्ति माना जाता है।

पिछले महीने दिनेश अपने परिवार के साथ वहां गए थे और देवता की पूजा करने के बाद हुंडी में कुछ पैसे डालने गए। अपनी शर्ट की जेब से पैसे निकालते समय उनका iPhone हुंडी में जा गिरा। इसके बाद उन्होंने मंदिर के अधिकारियों से इसके बारे में संपर्क किया, लेकिन उन्हें बताया गया कि एक बार हुंडी में चढ़ावा डाल देने के बाद इसे बाहर नहीं निकाला जाता।

साथ ही मंदिर अधिकारियों ने ये भी बताया कि हुंडी को दो महीने में केवल एक बार ही खोला जाता है। मंदिर के कार्यकारी अधिकारी ने कहा, ”हम यह तय नहीं कर सकते कि फोन दान के रूप में चढ़ाया गया था या गलती से गिरा। हमारी परंपराओं के अनुसार हुंडी में डाले गए सामान को वापस नहीं किया जाता।”

ये भी पढ़ें: देसी भाभी की पिंक साड़ी पर फिदा हुआ सोशल मीडिया, Video के आखिर में पार कर दी हदें..

तमिलनाडु के मंत्री पी के शेखर बाबू ने कहा- नियमों के मुताबिक दान पेटी में आया चढ़ावा मंदिर के देवता के खाते में जाता है। नियम के मुताबिक मंदिर प्रशासन भक्त का चढ़ावा उसे वापस करने की परमिशन नही देता।

साल 2023 में आया था ऐसा ही अनोखा मामला सामने
एक अधिकारी के मुताबिक दान पेटी में कोई किमती सामान गिरने का ये पहला मामला नहीं है। मई 2023 में केरल के अलप्पुझा की रहने वाली एस संगीता श्री धनदायुथपानी स्वामी मंदिर गई थीं। संगीता गले से तुलसी की माला निकाल रही थीं, तभी उनकी 14 ग्राम की गोल्ड चेन दान पेटी में चली गई थी।

पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…

संगीता ने इसकी जानकारी मंदिर प्रशासन को दी थी। संगीता की आर्थिक हालत को देखते हुए मंदिर के CCTV चेक किए गए थे। इसके बाद मंदिर प्रशासन ने उतने ही वजन की नई चेन उन्हें खरीद कर दी थी। पुरानी नहीं लौटाई गई थी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।