Chaitra Navratri 2019 : इस दिन से शुरू हो रहे हैं चैत्र नवरात्र, बन रहा है शुभ संयोग

5380
31266

लाइफस्टाइल डेस्क: हिंदू धर्म के अनुसार नया साल चैत्र नवरात्र से शुरू होता है। इस साल चैत्र नवरात्र 6 अप्रैल से शुरू होकर 14 अप्रैल तक चलेंगे। इन नौ दिनों में माता के भक्त मां के नौ रुपों की पूजा करेंगे। आपको बता दें, नवरात्र साल में दो बार आते हैं लेकिन दोनों नवरात्रों का अपना एक अलग महत्व है। इस वर्ष चैत्र नवरात्रि पर कई शुभ योग बन रहे हैं।

ज्योतिषियों की मानें तो इस बार चैत्र नवरात्रि में 5 सर्वार्थ सिद्धि, 2 रवि योग का संयोग बन रहा है। ऐसे शुभ संयोग के दौरान  कलश स्थापना से लेकर देवी की उपासना करने पर व्यक्ति को विशेष फल की प्राप्ति होती है।

घट स्थापना मुहूर्त-
इस साल नवरात्र 6 अप्रैल शनिवार से शुरू हो रहे हैं। शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को अभिजीत मुहूर्त में 6 बजकर 9 मिनट से लेकर 10 बजकर 19 मिनट के बीच घट स्थापना करने के लिए बेहद शुभ मुहूर्त है।

इस तारिख को हैं ये शुभ संयोग

6 अप्रैल- घट स्थापना रेवती नक्षत्र में

7 अप्रैल- सर्वार्थ सिद्धि शुभ योग द्वितीया

8 अप्रैल- कार्य सिद्धि रवि योग तृतीया

9 अप्रैल- सर्वार्थ सिद्धि यो चतुर्थी

10 अप्रैल-लक्ष्मी पंचमी योग पंचमी तिथि

11 अप्रैल- षष्ठी तिथि रवियोग

12 अप्रैल- सप्तमी तिथि सर्वार्थसिद्धि योग

13 अप्रैल- अष्टमी तिथि स्मार्त मतानुसार

14 अप्रैल-रवि पुष्य नक्षत्र और सर्वार्थ सिद्धि नवमी वैष्णव मतानुसार

ये भी पढ़ें:
इस Viral Video को देखकर हर कोई बोला, ‘किस्मत हो तो धोनी जैसी’ जानिए क्या है मामला
CM योगी की रैली में नजर आए पीट-पीट कर मार दिए गए अख़लाक़ के आरोपी, नाच-नाचकर लगाए नारे, देखें Video
मूर्ख दिवस पर ट्रेंड हुआ #PappuDiwas, जानिए क्यों मनाया जाता है April Fool Day
ISRO ने फिर रचा इतिहास, सैटेलाइट एमिसैट इन कामों में करेगी भारत की मदद

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here