Pics: अंबानी की पार्टी का पूरा लाइमलाइट चुरा लिया इन तीन हीरोइनों ने

0
657

मुम्बई: शनिवार रात मुकेश अंबानी ने अपने घर पेज-3 पार्टी का आयोजन किया।  इस पार्टी में रितिक रोशन, करन जौहर, करीना और जाह्नवी कपूर जैसे सुर्खियां बटोरने वाले स्टार्स शिरकत हुए। आपको बता दें इसके अलावा भी कई स्टार्स नजर आए। लेकिन पार्टी में अगर किसी के चर्चे थे तो वो थी श्रीदेवी की बड़ी बेटी। हम ज्यादा कुछ नहीं कहेंगे आप देखिए बस ये तस्वीरें…

करीना कपूर खान नाशिश सोनी की ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। स्लीक हेयर, स्मॉकी आइज उनके लुक को कॉम्पलीमेंट कर रहे थे वहीं करिश्मा कपूर ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस में नजर आईं। दोनों बहने पार्टी में साथ पहुंची इसके अलावा इंस्टाग्राम पर भी दोनों बहनों ने अपने फिगर पर काफी सुर्खियां बटोरी

करीना

श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी मनीष मल्होत्रा की सिमरी ऑफ शोल्डर प्रिंसेस ड्रेस में नजर आईं। उनकी बहन खुशी स्काई-ब्लू आउटफिट में दिखीं।

जाह्नवी

काफी समय से विवादों के चलते माडिया और सोशल पार्टियों से दूर रह रहे रितिक रोशन पार्टी में शामिल हुए। जाह्नवी और खुशी भी लगभग करीना और करिश्मा जैसे ही पार्टी में साथ पहुंची।

6_092417100926

इसके अलावा वरूण धवन, जैकलीन भी कैमरे के सामने काफी चुलबुली हरकत करती नजर आई। आपको बता दें जल्द ही दोनों स्टार्स की फिल्म जुड़वा-2 रिलीज होने वाली है। अभी हाल ही में रिलीज हुई श्रृद्धा की फिल्म हसीना बॉक्स ऑफिस पर तो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन पार्टी में व्हाइट ड्रेस में में काफी सुंदर लग रही है।

8_092417100926

वहीं दूसरी और शाहिद और बेटी के बिना ही मीरा कपूर अंबानी पार्टी में ब्लैक ड्रेस में देखी। इसके साथ ही धूपिया, सिद्धार्थ, अर्जुन भी नजर आए।

10_092417100926

पार्टी में सभी स्टार्स ने लाइमलाइट बटोरी लेकिन अगर नजर किसी हीरोइन पर टिकी तो वो थी मलाइका अरोड़ा खान। अब हम ज्यादा क्या कहें आप खुद देख लीजिए।

4_092417100926

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:

  • रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)