Cafe Coffee Day के मालिक लापता, 7000 करोड़ के कर्ज में है कंपनी, जानें पूरा मामला

खबर है कि CCD पर 7000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज था। सूत्रों की मानें तो वीजी. सिद्धार्थ ने आखिरी बार अपनी कंपनी के CFO से 56 सेकेंड के लिए बात की थी।

0
1057

कैफे कॉफी डे (Cafe Coffee Day) यानी CCD के मालिक वीजी. सिद्धार्थ मंगलवार सुबह अचानक उनके लापता होने की खबर मिली। उनके ड्राइवर के मुताबिक, शाम 6.30 बजे गाड़ी से उतरने के बाद लापता हुए और अभी तक नहीं मिले। इस पूरे मामले में ड्राइवर बसवराज पटेल का कहना है कि मैं सिद्धार्थ के लिए 3 साल से ड्राइविंग कर रहा हूं।

सुबह 8 बजे मैं बेंगलुरु उनके घर गया, पहले विठ्ठल माल्या ऑफिस गए और फिर दोपहर 12.30 बजे उन्होंने सकलेशपुर ले जाने को कहा। हम इनोवा में जा रहे थे, लेकिन उन्होंने फिर मेंगलुरु जाने को कहा। ड्राइवर ने बताया कि केरल हाइवे के पास जब हम 3-4 किमी. अंदर गए थे, तो उन्होंने पुल के पास गाड़ी रोकने को कहा।

ड्राइवर के बयान के मुताबिक, उन्होंने मुझे वहां पर ही रुकने को कहा और बताया कि वह थोड़ा टहल कर आ रहे हैं। फिर जब रात को आठ बजे मैंने उन्हें फोन किया तो उनका फोन बंद था। बाद में मैंने उनके बेटे को फोनकर बताया और हमने शिकायत दर्ज करवाई।

लापता सिद्धार्थ की तलाश के लिए दक्षिण कन्नड़ पुलिस लग गई है। सिद्धार्थ जिस जगह से लापता हुए हैं, वहां पर एक नदी है, जिसमें पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है। फिलहाल अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।

ये भी पढ़ें: Byju’s के फाउंडर रवींद्रन बने भारत के नए अरबपति, जानिए कैसे शुरू किया अपना सफर

पुलिस मामले की जांच कर रही है, राज्य के बड़े नेता लगातार उनके ससुर और पूर्व केंद्रीय मंत्री एस. एम. कृष्णा से मुलाकात कर रहे हैं। खबर है कि CCD पर 7000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज था। सूत्रों की मानें तो वीजी. सिद्धार्थ ने आखिरी बार अपनी कंपनी के CFO से 56 सेकेंड के लिए बात की थी। जिसमें उन्होंने अपने CFO को कंपनी का ख्याल रखने के लिए कहा था। जिस वक्त वह अपने CFO से फोन पर बात कर रहे थे, तो काफी निराश थे। CFO से बात करने के बाद उन्होंने अपना फोन स्विच ऑफ कर दिया था।

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं