UGC NET 2018: 12 अप्रैल तक कर सकते हैं नेट के लिए ऑनलाइन आवेदन

0
501

नई दिल्ली: यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन (UGC) के नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस की तारीख जल्द ही खत्म होने वाली है। स्टूडेंट्स इसके लिए 5 अप्रैल तक ही आवेदन कर सकते थे लेकिन अब खबर हैं कि यूजीसी ने इसकी डेट आगे बढ़ाते हुए अंतिम तारीख 12 अप्रैल कर दी है। अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो जल्दी करले। इस आवेदन से जुड़ी मुख्य जानकारियां नीचे दी गई है।

अंतिम तारीख
12 अप्रैल 2018

चालान जमा करने की तारीख-
13 अप्रैल 2018

परीक्षा की तारीख
8 जुलाई 2018

क्या हुए बदलाव इस बार-
अभी तक नेट में तीन पेपर होते थे। अब केवल दो पेपर होंगे। पहला पेपर 100 अंकों के 50 सवाल पूछे जाएंगे जबकि दूसरे पेपर में 200 अंकों के 100 सवाल होंगे। पहला पेपर एक घंटे का होगा जो सुबह 9.30 शुरू होकर 10.30 बजे चलेगा। जबकि दूसरी परीक्षा 11 से 1 बजे तक होगा। सामान्य वर्ग के छात्रों को दोनों पेपर में औसत 40 फीसदी जबकि आरक्षित वर्ग के छात्रों को 35 फीसदी न्यूनतम अंक लाने अनिवार्य हैं। इतने नंबर लाने वाले छात्र ही नेट की मेरिट लिस्ट में शामिल हो सकेंगे।

एग्जाम फीस-
आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के छात्रों की फीस 1000 रुपए, ओबीसी के लिए यह 500 रुपए और एससी-एसटी, पीडब्ल्यूडी और ट्रांसजेंडर के लिए 250 रुपए शुल्क होगी।

उम्र सीमा-
नेट परीक्षा में शामिल होने के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं तय की गई है. सिर्फ जूनियर रिसर्च फैलोशिप (जेआरएफ) के लिए 30 वर्ष अधिकतम आयु सीमा तय की गई है। वहीं ओबीसी, एससी, एसटी, दिव्यांग और महिलाओं के लिए उम्र-सीमा में 5 साल की छूट का प्रावधान है।

अधिक जानकारी के लिए और फॉर्म भरने के लिए cbsenet.nic.in देखें।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें