CBSE 10th Result घोषित: स्टूडेंट्स ऑनलाइन और ऑफलाइन ऐसे करें चेक

575

केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा परिषद (CBSE) 10वीं के नतीजे घोषित हो चुके हैं। इस साल 86.7 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। चार स्टूडेंट्स के 500 में से 499 अंक आए हैं। बिजनौर की रिमझिम अग्रवाल, गुड़गांव के प्रखर मित्तल, शामली की नंदिनी गर्ग, कोच्चि की श्री लंक्ष्मीजी ने टॉप किया है।

88.67 प्रतिशत लड़कियां पास हईं तो वहीं 85.32 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं।  इस साल 28 लाख स्टूडेंट्स ने CBSE बोर्ड की परीक्षा दी थी जिनमें 16 लाख स्टूडेंट्स ने 10वीं की परीक्षा दी थी।

स्‍टूडेंट ऑल इंडिया सेकेंडरी स्‍कूल एग्‍जाम (AISSE) यानी कि 10वीं के नतीज cbse.nic.in, cbseresults.nic.in, results.nic.in, Microsoft SMS Organizer, www.google.com, www.bing.com और UMANG app पर देख सकते हैं। इसके साथ नीचे रिजल्ट जांच ने के लिए कुछ साइट्स की सुविधा दी जा रही। आपकी इनकी मदद भी ले सकते हैं।

CBSE results 2018: वेबबसाइट पर ऐसे करें चेक 
स्‍टूडेंट ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in और results.nic.in पर भी रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं।

SMS के जरिए इस तरह चेक करें  CBSE results 2018 का रिजल्‍ट 
स्‍टूडेंट SMS के जरिए भी रिजल्‍ट देख सकते हैं। इसके लिए आपको 52001 (MTNL), 57766 (BSNL), 5800002 (Aircel), 55456068 (Idea), 54321, 51234 और 5333300 (Tata Teleservices), 54321202 (Airtel), और 9212357123 (National Informatics Centre) नंबरों का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

SMS organiser के जरिए इस तरह देखें अपना रिजल्‍ट:
स्‍टेप 1: SMS organiser ऐप्‍प डाउनलोड करें।
स्‍टेप 2: CBSE र‍िजल्‍ट में रजिस्‍टर करने के लिए SMS Organiser का नोटिफिकेशन चेक करें।
स्‍टेप 3: नोटिफिकेशन पर क्लिक करने के बाद अपने रोल नंबर, स्‍कूल कोड और डेट ऑफ बर्थ को प्री-रज‍िस्‍टर करें।
स्‍टेप 4: रिजल्‍ट जारी होने के बाद रिजल्‍ट नोटिफिकेशन पर क्लिक कर अपना स्‍कोर कार्ड जानें।
स्‍टेप 5: स्‍कोर कार्ड डाउनलोड करें। आप इसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं