CBSE 10 वीं 12वीं बोर्ड का नया टाइम टेबल जारी, यहां देखें पूरी लिस्ट

आप सभी से #CBSE की 10वीं की बची हुई परीक्षाओं की डेट शीट साझा कर रहा हूँ। ये परीक्षाएं केवल उत्तर पूर्वी दिल्ली के विद्यार्थियों के लिए होंगी। मैं आप सभी को आगामी परीक्षाओं के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ।'

0
1421

ऐजुकेशन डेस्क: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन की वजह से सीबीएसई (CBSE) की 10वीं और 12वीं के कुछ विषयों की परीक्षा टाल दी गई थी। अब केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर आगामी विषयों की परीक्षा की डेटशीट साझा की है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘आप सभी से #CBSE की 10वीं की बची हुई परीक्षाओं की डेट शीट साझा कर रहा हूँ। ये परीक्षाएं केवल उत्तर पूर्वी दिल्ली के विद्यार्थियों के लिए होंगी। मैं आप सभी को आगामी परीक्षाओं के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ।’ बता दें ये परीक्षा 1 जुलाई से 15 जुलाई के अंदर होगी।

 

यहां जानें कब होगी कौन-सी परीक्षा

कक्षा 10वीं

तारीख दिन सब्जेक्ट कोड सब्जेक्ट
01 जुलाई बुधवार 087 सोशल साइंस
02 जुलाई गुरुवार 086 साइंस थ्योरी
090 साइंस बिना प्रैक्टिकल
10 जुलाई शुक्रवार 002 हिंदी कोर्स-  ए
085 हिंदी कोर्स- बी
15 जुलाई बुधवार 101 इंग्लिश कोर्स ए
184 इंग्लिश कोर्स बी

 

कक्षा 12वीं

तारीख दिन सब्जेक्ट कोड सब्जेक्ट एरिया
01 जुलाई बुधवार 064 होम साइंस देशभर में
02 जुलाई गुरुवार 002 हिंदी इलेक्टिव देशभर में
302 हिंदी कोर देशभर में
03 जुलाई शुक्रवार 042 फिजिक्स उत्तर-पूर्व दिल्ली
04 जुलाई शनिवार 055 अकाउंटेंसी उत्तर-पूर्व दिल्ली
06 जुलाई सोमवार 043 केमिस्ट्री उत्तर-पूर्व दिल्ली
07 जुलाई मंगलवार 065 इंफोमैटिक्स प्रै.(न्यू) देशभर में
083 कंप्यूटर साइंस (न्यू) देशभर में
265 इंफोमैटिक्स प्रै.(ओल्ड) देशभर में
283 कंप्यूटर साइंस(ओल्ड) देशभर में
802 इंर्फोमेशन टेक. देशभर में
08 जुलाई बुधवार 001 इंग्लिश इलेक्टिव- एन उत्तर-पूर्व दिल्ली
101 इंग्लिश इलेक्टिव-सी उत्तर-पूर्व दिल्ली
301 इंग्लिश कोर उत्तर-पूर्व दिल्ली
09 जुलाई गुरुवार 054 बिजनेस स्टडी देशभर में
10 जुलाई शुक्रवार 045 बायोटेक्नोलॉजी देशभर में
11 जुलाई शनिवार 029 जियोग्राफी देशभर में
13 जुलाई सोमवार 039 सोशियोलॉजी देशभर में
14 जुलाई मंगलवार 028 पॉलिटिकल साइंस उत्तर-पूर्व दिल्ली
15 जुलाई बुधवार 041 मैथ्स उत्तर-पूर्व दिल्ली
030 इकोनॉमिक्स उत्तर-पूर्व दिल्ली
027 इतिहास उत्तर-पूर्व दिल्ली
044 बायोलॉजी उत्तर-पूर्व दिल्ली

 

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।