Byju’s​​​​​​​ बंद होने की कगार पर, फाउंडर रवींद्रन की नेटवर्थ जीरो हुई, जानें क्या है कारण?

0
410

वित्तीय संकट से जूझ रही एडटेक कंपनी बायजूस (Byju’s) के फाउंडर बायजू रवींद्रन की नेटवर्थ शून्य हो गई है। एक साल पहले यानी 4 अप्रैल 2023 को बायजू की नेटवर्थ 2.1 बिलियन डॉलर ( तब करीब ₹17,545 करोड़) थी। एक साल पहले बायजू फोर्ब्स की बिलेनियर लिस्ट में शामिल थे, लेकिन पिछले साल की लिस्ट से इस बार 4 लोगों को बाहर किया गया है, उनमें रवींद्रन भी शामिल हैं। फोर्ब्स की बिलेनियर इंडेक्स 2024 में इस बात की जानकारी दी गई है।

पिछले कई महीने से बायजूस में कर्मचारियों की छंटनी जारी है। अब फोन कॉल पर भी एम्प्लॉइज की छंटनी की जा रही है। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, बायजूस की फाइनेंशियल कंडीशन इतनी खराब है कि ना तो कंपनी किसी एम्प्लॉइज के काम का रिव्यू कर रही है और ना ही उन्हें नोटिस पीरियड सर्व करने का मौका दे रही है। कंपनी सिर्फ फोन कॉल पर ही एम्प्लॉइज को नौकरी से निकाल रही है।

ये भी पढ़ें: बायजू रवींद्रन ने सैलरी देने के लिए गिरवी रखा घर, क्या Byju’s दिवालिया हो जाएगा?

बायजूस के स्पोक्सपर्सन ने बताया, ‘हम बिजनेस रीस्ट्रक्चरिंग के आखिरी फेज में हैं। कंपनी ने अक्टूबर 2023 में रीस्ट्रक्चरिंग शुरू की थी ताकि कंपनी का खर्च घटाया जा सके। कानूनी उलझनों के कारण हम बहुत मुश्किल हालात से गुजर रहे हैं और यही हालात कंपनी के हर कर्मचारी के हैं।’

नेटवर्थ क्या होती है?
नेटवर्थ, किसी व्यक्ति या कंपनी की वित्तीय स्थिति का संकेतक है। यह किसी व्यक्ति या कंपनी के स्वामित्व वाली कुल संपत्ति से कुल देनदारियों को घटाकर निकाला जाता है। नेटवर्थ, किसी व्यक्ति या कंपनी के वित्तीय स्वास्थ्य और स्थिरता को मापने का एक तरीका है। यह आपके ऊपर कितना कर्ज है बनाम आपने कितनी संपत्ति जमा की है, के संबंध में है। क्रेडिट स्कोर के समान, आपकी नेटवर्थ संख्या जितनी अधिक होगी, उतना बेहतर होगा।

रवींद्रन के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी
बायजू को मिले फॉरेन इन्वेस्टमेंट की जांच ईडी भी कर रही है। हाल ही में ईडी ने रवींद्रन के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था। इसके अलावा फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के उल्लंघन के मामले में Byju’s की पेरेंट कंपनी थिंक एंड लर्न को ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी किया था।

बायजू को मिले फॉरेन इन्वेस्टमेंट की जांच ED भी कर रही है। हाल ही में ED ने रवींद्रन के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था। इसके अलावा फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के उल्लंघन के मामले में Byju’s की पेरेंट कंपनी थिंक एंड लर्न को ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी किया था।

ये भी पढ़ें: Byju’s के फाउंडर रवींद्रन बने भारत के नए अरबपति, जानिए कैसे शुरू किया अपना सफर

बायजू कैसे शुरु हुआ 
बायजू रवींद्रन एक मैथमैटिक्स टीचर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। 2011 में उन्होंने बायजूस की स्थापना की, तब यह सबसे तेजी से ग्रोथ करने वाला स्टार्टअप बन गया। कंपनी ने 2022 में इसकी वैल्यूएशन 22 बिलियन डॉलर करीब 1.84 लाख करोड़ रुपए बताई थी। बायजूस प्राइमरी लेवल से लेकर MBA तक के स्टूडेंट्स को कोचिंग देती है।

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।