Breaking News: उत्तराखंड में बस 150 फीट गहरी खाई में गिरी, 36 की मौत

रेस्क्यू के बाद ही मृतकों की सही संख्या का पता चल पाएगा। वहीं, एसडीएम सल्ट संजय कुमार ने बताया कि अभी 5 से ज्यादा मौतों की सूचना है।

0
86

उत्तराखंड (Bus Accidents in Uttarakhand) के अल्मोड़ा में सोमवार सुबह यात्री बस खाई में गिर गई। इस हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है। हादसा अल्मोड़ा में कूपी के पास हुआ। बस में 42 यात्री सवार थे। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। बस किनाथ से रामनगर जा रही थी। ज्यादातर स्थानीय लोग सवार थे। कूपी के पास बस अनियंत्रित हो गई। पलटी खाते हुए करीब 150 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

कुमाऊं मंडलायुक्त दीपक कुमार ने कहा कि अभी तक 36 लोगों की मौत हुई है। मृतकों के परिजनों को 4 लाख और घायलों को  1 लाख रुपये मुआवजा देने का निर्देश दिया गया है। पुलिस ने बताया कि बस गढ़वाल मोटर्स की थी। शुरुआती जांच में लग रहा है कि बस काफी जर्जर थी।

फिलहाल, हादसा क्यों हुआ इसकी जांच की जा रही है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अफसरों को तेजी से राहत और बचाव कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि अगर घायलों को एयरलिफ्ट की जरूरत पड़े तो उसे किया जाए।


लेटेस्ट खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े, यहां लिंक पर क्लिक करें…

बढ़ सकती है मृतकों की संख्या 
आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने बताया- सल्ट और रानीखेत से रेस्क्यू टीमों को मौके पर भेजा गया है। 15 लोगों की मौत की सूचना आ रही है। रेस्क्यू के बाद ही मृतकों की सही संख्या का पता चल पाएगा। वहीं, एसडीएम सल्ट संजय कुमार ने बताया कि अभी 5 से ज्यादा मौतों की सूचना है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।