Budget 2024 Highlights: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में अंतरिम बजट पेश कर रही हैं। यह बजट मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट है। क्योंकि अप्रैल-मई में आम चुनाव होने हैं। नई सरकार बनने के बाद पूर्ण बजट जुलाई में पेश होने की उम्मीद है।
सरकारी योजनाओं को लेकर बहुत बड़ी घोषणा अंतरिम बजट में नहीं की गई। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक 3 करोड़ घर बनाए जा चुके हैं। इस बार 2 करोड़ नए घर बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
हमें व्हाट्सऐप पर फॉलो करें लिंक नीचे है-
हमारे साथ व्हाट्सऐप चैनल पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)
आयुष्मान योजना को लेकर लोगों को उम्मीद थी कि मुफ्त इलाज के लिए सालाना प्रति परिवार की लिमिट पांच लाख रुपए से बढ़ाई जाएगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
वित्त मंत्री ने पीएम आवास का जिक्र करते हुए बताया कि 70 फीसदी घर महिलाओं को दिए गए हैं। पीएम संपदा योजना से 38 लाख किसानों को लाभ हुआ है। 9 से 14 साल की लड़कियों के लिए सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन और लखपति दीदी योजना का भी उन्होंने जिक्र किया। आयुष्मान भारत का लाभ सभी आशावर्कर्स और आंगनबाड़ी वर्कर्स को दिया जाएगा। उन्होंने मध्यम वर्ग के लिए हाउसिंग प्लान और 1 करोड़ घरों में सोलर पैनल देने की सरकार की स्कीम को गेमचेंजर बताया।
ये भी पढ़ें: 1 फरवरी से हुए ये 4 बड़े बदलाव, जानिए कैसे होगा आपकी जेब पर असर
प्रधानमंत्री आवास योजना
- अब तक 3 करोड़ घर आवास योजना के तहत बनाए गए हैं।
- आवास योजना के तहत 70% घर महिलाओं के नाम।
- इस आवास योजना की शुरुआत 25 जून, 2015 में हुई थी।
- 2023 में बजट में मोदी सरकार ने 79,000 करोड़ का आवंटन किया था।
- 2022 बजट में पीएम आवास योजना को 48,000 करोड़ रुपए मिले थे।
ये भी पढ़ें: RBI ने लिया Paytm पर बड़ा एक्शन, 28 फरवरी से बंद होगी ये सभी सेवाएं
लखपति दीदी योजना 2025 तक लाखों महिला बनेगी लखपति
- लखपति दीदी योजना की शुरुआत 15 अगस्त, 2023 को किया गया।
- महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए लखपति दीदी योजना की शुरुआत हुई थी।
- इसके माध्यम से स्वयं सहायता समूह से जुड़ी भारत की 2 करोड़ महिलाओं को जॉब देने के लिए ट्रेंड किया जाएगा।
- लड़कियां पढ़ाई के लिए लोन भी ले सकती हैं।
सोलर सिस्टम पर जोर
वित्त मंत्री ने कहा कि रूफटॉप सोलर सिस्टम के जरिए मिडिल क्लास को फायदा पहुंचाया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत एक करोड़ घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। इससे हर महीने लगभग 300 युनिट बिजली पैसा की जा सकेगी। इस योजना से लोगों को सालाना लगभग 15 से 18 हजार रुपये की बचत होगी।
The #ViksitBharatBudget benefits every section of the society and lays the foundation for a developed India. https://t.co/RgGTulmTac
— Narendra Modi (@narendramodi) February 1, 2024
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।