BSNL का ये धमाकेदार प्लान Jio यूजर्स को कर देगा बेकार, यहां जानें ऑफर

0
510

गैजेट्स डेस्क: टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए नए प्लान के साथ फेस्टिवल सीजन में एंट्री मार ली है। कंपनी का नया प्लान जियो की तर्ज पर ही लोकल -एसटीडी अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 1 जीबी डेटा की पेशकश करता है। इस प्लान की कीमत 249 रुपये रखी गई है जो 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। जिसका मतलब है कि इस प्लान में कुल 28 जीबी डेटा मिलेगा।

अगर आपको याद हो तो हाल ही में कंपनी ने 429 रुपये में का प्लान जारी किया था। जिसके तहत 90 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एक जीबी डेटा रोजाना मिलेगा। इस प्लान के तहत किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त वॉयस कॉल (लोकल/एसटीडी) 90 दिनों के लिए दी जाएगी और एक जीबी डेटा हरदिन 90 दिनों तक मिलेगा।

कंपनी के इस प्लान में मिलने वाला डेटा 3G होगा। हाल ही में आई खबर के मुताबिक बीएसएनएल जल्द ही अपनी 4G VoLte सेवाओं की शुरुआत से कर सकती है। इससे पहले एयरटेल के 345 रुपये के प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा इसमें रोजाना 1GB हाई स्पीड का डेटा मिलता है। हाई स्पीड डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट बंद हो जाता है। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है। वहीं जियो के 309 रुपये के रिचार्ज में अनलिमिटेड इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा इसमें अनलिमिटेड मैसेज की भी सुविधा दी जा रही है। इस प्लान की वैधता 56 दिन की है। ये भी पढ़ें: नवरात्र से पहले Jio का फेस्टिवल धमाका

आपको ये भी बता दें कि BSNL घरेलू फोन निर्माता लावा और माइक्रोमैक्स के साथ साझेदारी में एक फीचरफोन लाने की तैयारी में है, जिसकी कीमत करीब 2000 रुपये होगी। इस कथित फीचरफोन में आकर्षक बंडल ऑफर और टैरिफ प्लान्स भी दिए जाएंगे। इसकी लॉन्चिंग अक्टूबर में बताई जा रही है। अब इस खबर से अंदाजा लगा लीजिए कि कौन सी कंपनी भविष्य में जियो को जबरदस्त टक्कर दे सकती है।

गौरतलब है कि नवरात्रि के मौके पर जियोफाई ने अपने डोगल पर एक धमाकेदार ऑफर की शुरूवात की है। 1999 में मिलने वाला JIOFI अब आपको केवल 999 रूपये में ऑनलाइन या ऑफलाइन मिलेगा। आपको बता दें ये ऑफर केवल 20 सितंबर से 30 सितंबर तक ही रहेगा। इसी के साथ जियो फोन का इंतजार कर रहे ग्राहकों को हम बता दें उनको थोड़ा और इंतजार करना होगा।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:

  • रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)