नई दिल्ली: अगर आपको JIO से भी सस्ता प्लान मिले तो आप क्या आप यकीन करेंगे। नहीं लेकिन सरकारी क्षेत्र की कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानि BSNL ने यूजर्स को तोहफा दिया है। कंपनी ने रिलायंस जियो से भी सस्ता डाटा प्लान लॉन्च किया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीएसएनएल ने 156, 198, 291 और 549 रुपये के प्लान को ज्यादा डाटा के साथ अपग्रेड कर दिया है। आपको बता दें कि बीएसएनएल का यह ऑफर 17 मार्च 2017 या उससे पहले रिचार्ज करवाने वालों को ही दिया जाएगा। यह ऑफर नए और मौजूदा दोनों तरह के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।
क्या है प्लान?
156 रुपये के प्लान में पहले 10 दिन की वैधता के साथ 4 जीबी डाटा मिलता था। वहीं, अब 28 दिन की वैधता के साथ 7 जीबी डाटा दिया जाएगा। 198 रुपये वाले पैक को पहले जैसा ही रखा गया है, बस उसका डाटा बढ़ाकर 4 जीबी कर दिया गया है। साथ ही 291 रुपये वाले प्लान में 28 जीबी डाटा 28 दिन की वैधता के साथ मिल रहा है। जबकि 549 रुपये वाले प्लान में 30 दिन की वैधता के साथ 30 जीबी डाटा दिया जा रहा है।
इससे पहले बीएसएनएल ने जल्द ही 4जी सर्विस की शुरुआत करने की बात कही है। कंपनी ने देशभर में करीब 28,000 मोबाइल टावर लगाने का एलान किया है। इसके जरिए सभी 2जी साइटों को 3जी और 4 जी से बदल दिया जाएगा। कंपनी साल 2017-18 के आखिरी तक कुछ चुनिंदा स्थानों पर बीएसएनएल 4जी सेवाएं शुरु कर सकती है। कंपनी अपने 3जी स्पेक्ट्रम के कुछ हिस्से का इस्तेमाल 4जी सेवाओं के लिए करने की योजना बना रही है।
इन लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़िए ये अन्य खबरें-
- पंखे से लटकता मिला JNU छात्र का शव, FB पर लिखी मन की बात
- Airtel Surprise Offer: किल्क करें और पाएं फ्री 30 GB 4G डाटा
- Uber: ड्राइवर के सेल्फी भेजने पर शुरू होगी राइड
- इससे आपको 10 दिन पहले मिलेगा आपका पासपोर्ट
- बाहुबली के माथे से टपक रहा है खून, जारी हुआ टीजर
- संजय दत्त की बायोपिक के टाइटल का नाम बताने वाले को मिलेगा 92,000 का ये खास इनाम
- बोल्डनेस के साथ रिलीज हुआ ‘बेगम जान’ का ट्रेलर, चल सकती है सेंसर बोर्ड की कैंची
- अन्य जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- ट्रेंडिग खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)