ट्रेडिंग खबरें: मिरर की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि इंग्लैंड में कम से कम 1000 लड़कियों की छाती को गर्म पत्थर से आयरन किया जा रहा है। ताकि उन्हें यौन शोषण और रेप से बचाया जा सके। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि ऐसा इसलिए किया ताकि, उनकी छातियों का विकास धीमा हो और वह पुरूषों की नजरों से बची रहे हैं।
लड़कियों की छाती को गर्म पत्थर से दागने की परंपरा अफ्रीका से शुरू हुई थी। लंदन, यॉर्कशायर, एस्सेक्स, वेस्ट मिडलैंड्स में रहने वाले अफ्रीकी मूल के परिवारों में ये घटना सामने आई। कम्यूनिटी वर्कर्स से मिली जानकारी के आधार पर रिपोर्ट तैयार की गई है।
कम्यूनिटी वर्कर्स के मुताबिक, मां, चाची या दादी टीनेज पीरियड शुरू होने से पहले ही लड़कियों के ‘ब्रेस्ट आयरन’ करती हैं। इसकी शिकार लड़कियों में 10 साल की बच्चियां भी शामिल हैं। कई बार ब्रेस्ट आयरनिंग हफ्ते में एक बार तो कभी 15 दिन पर एक बार किया जाता है।
आमतौर पर माएं ही ऐसा करती हैं और वे मानती हैं कि ऐसा करके वह अपनी बच्चियों को मर्दों की नजरों से, यौन हिंसा और रेप से बचा रहेगी। मेडिकल एक्सपर्ट इसे चाइल्ड एब्यूज मानते हैं। ब्रेस्ट आयरनिंग की प्रक्रिया से न सिर्फ लड़कियों के शारीरिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है, बल्कि साइकोलॉजिकल मुश्किलें भी होती हैं।
इंफेक्शन का भी खतरा रहता है, ब्रेस्टफीडिंग के लिए भी लड़कियां अयोग्य हो सकती हैं और इतना ही नहीं, ब्रेस्ट कैंसर भी हो सकता है। यूनाइटेड नेशन के मुताबिक, ब्रेस्ट आयरनिंग के बारे में काफी कम रिपोर्टिंग की जाती है लेकिन यह काफी गंभीर अपराध हैइंग्लैंड में पुलिस का कहना है कि ब्रेस्ट आयरनिंग से जुड़े मामलों में उन्होंने चार्जशीट दायर नहीं किए हैं, लेकिन शक है कि ये हो रहा है। कई जानकारों का कहना है कि यह मुद्दा काफी बढ़ रहा है, लेकिन लोगों का ध्यान इस पर नहीं जा रहा। इसको लेकर कोई कानून भी नहीं है।
ये भी पढ़ें:
रिलीज हुआ Gully Boy का नया गाना ‘दूरी’, गरीबों की आवाज बनकर सामने आए रणवीर सिंह
‘अगर हिंदू लड़की को कोई मुस्लिम छूता है तो उसका हाथ काट देना चाहिए’
नितिन गडकरी के बयान पर छिड़ी बहस, विपक्ष बोले, दिखा रहे हैं मोदी को आईना
Airtel ने लांच किए 2 धमाकेदार प्लान, रोज-रोज के रिचार्च से मिलेगी मुक्ति, जानें ऑफर
राजस्थान में IRS अफसर के यहां ACB का छापा, खजाना देख उड़ जाएंगे होश
1763 पदों पर BSF में निकली बंपर नौकरियां, ऐसे करें आवेदन
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं