महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के बेटे और कैसरगंज से भाजपा प्रत्याशी करण भूषण के काफिले की फॉर्च्यूनर ने गोंडा में 2 बाइक सवारों को रौंद दिया। कार ने सड़क किनारे बैठी महिला को भी टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला की हालत गंभीर है।
ग्रामीणों ने बताया कि फॉर्च्यूनर कार जिस काफिले में थी, उसमें भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह भी थे। वे काफिले के साथ बुधवार सुबह करीब 9 बजे हुजूरपुर जा रहे थे। काफिला अभी छतईपूरवा के पास पहुंचा था, तभी एस्कॉर्ट लिखी फॉर्च्यूनर एक गाड़ी को ओवरटेक करने लगी। इसी दौरान वह बेकाबू हो गई और बाइक सवारों को रौंदते हुए बिजली के खंबे से टकरा गई। गाड़ी ने घर के बाहर बैठी बुजुर्ग महिला को भी रौंद दिया।
हादसे के बाद कटराबाजार, परसपुर, कौड़िया व करनैलगंज थाने की पुलिस फोर्स ने मोर्चा संभाल लिया। करनैलगंज-हुजूरपुर मार्ग पर करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा। एसडीएम, अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ करनैलगंज व सीओ सिटी के सामूहिक प्रयास और मुकदमे के आश्वासन के बाद आक्रोशितों ने जाम हटाया। करणभूषण के भारी भरकम काफिले में चल रही पुलिस स्पोर्ट फॉर्च्यूनर गाड़ी ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया।
ये भी पढ़ें: Panchayat season 3: ‘मिर्जापुर’ वाला मजा देती है पंचायत 3, देखने से पहले पढ़ें पूरा रिव्यू
निंदूरा निवासी रेहान खान (21) और शहजाद खान (20) ने मौके पर दम तोड़ दिया। वहीं सड़क के किनारे जा रही छतईपुरवा निवासी सीता देवी (60) को भी टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और महिला गंभीर रूप से घायल है, उसे मेडिकल कॉलेज गोंडा रेफर किया गया है।
ये भी पढ़ें: All Eyes on Rafah की स्टोरी क्यों लगा रहे हैं सोशल मीडिया यूजर्स? जानें आसान भाषा में सबकुछ
FIR में क्या लिखवाया गया है
अभी हमारा दिमाग काम नहीं कर रहा है। करण भूषण का काफिला था और फॉर्च्यूनर गाड़ी थी। हादसे के वक्त बच्चे स्प्लेंडर बाइक से करनैलगंज दवा लेने जा रहे थे, उनकी तबीयत खराब थी। हम वहां मौजूद नहीं थे, लेकिन छतईपुरवा के लोगों ने काफिले के बारे में बताया है। हमने नहीं देखा कि एक्सीडेंट किसकी गाड़ी से हुआ है।
आपको बता दें, टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी के भीतर सभी एयरबैग खुल गये। यह वाहन नंदिनी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के नाम पंजीकृत है। घटना के बाद मौके पर तनाव के हालात हो गये।
Breaking now: 2 kids killed as car in convoy of Brij Bhushan Saran Singh’s son, Karan (BJP candidate from Kaiserganj) runs over them. Tragic. VVIP convoys driving at high speed are a menace on the roads . Who cares for the Aam Aadmi when the khaas aadmi convoy is passing by? pic.twitter.com/nSpDym2qDh
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) May 29, 2024
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।