राजस्थान में एक्टिव है लुटेरी दुल्हन, सुहागरात पर शराब पीकर करती है ऐसा कारनामा, पढ़ें पूरा मामला?

सुजाता और विरेन्द्रसिंह के बारे में पता किया तो सामने आया कि सुजाता पहले से शादीशुदा है। उसका धौलपुर के मोतीराम का नगला पिपरोवा निवासी सुंदरसिंह से शादी हो चुकी है।

472

Pali Rajasthan News: राजस्थान के पाली जिले के सोजत सिटी का अजीबोगरीब मामला व्हाट्सऐप पर वायरल है। बताया जा रहा है कि सुहागरात के दिन ही दुल्हन दूल्हे के सामने बैग से देशी शराब निकालकर पीने लगी। दूल्हे ने टोका तो गाली-गलौच और मारपीट पर उतर आई। दूसरे दिन दुल्हन पीहर चली गई और नहीं लौटी। जब ससुराल पक्ष ने रिपोर्ट दर्ज करवाई तो मामला लुटेरी दुल्हन का निकला।

खबर पसंद आयी तो व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

क्या है मामला?
पुलिस के मुताबिक, 22 दिसम्बर 2023 की सुहागरात के दिन दुल्हन सुजाता अपने बैग से देशी शराब निकालकर पीने लगी। उनके बेटे उत्तमचंद ने उसे टोका तो उससे झगड़े पर उतारु हो गई ओर गालियां देने लगी। हमने भी समझाया लेकिन नहीं मानी और 23 दिसम्बर की सुबह जबरदस्ती पाली अपने पीहर चली गई। आरोप है कि 23 जनवरी की रात को सुजाता उनकी अलमारी में रखे गहने चोरी करी 24 जनवरी को वापस पाली चली गई।  परिजनों की ओर से 9 फरवरी को सोजत सिटी थाने में मामला दर्ज कराया। सोजत सिटी SHO राजीव भांदू ने बताया- सोजत के जटियों का बास रहने वाली 59 साल की सीतादेवी पत्नी संतोषराम रेगर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

ये भी पढ़ें: एल्विश यादव हुए बेकाबू, शख्स को जड़ा थप्पड़, VIDEO में देखिए क्या हुआ?

पुलिस को क्या बताया पीड़ित पक्ष ने
दर्ज शिकायत के मुताबिक, नवम्बर 2023 को लीलापुरा गाजीपुर महबा (दौसा) हाल पाली के ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र निवासी विरेन्द्रसिंह पुत्र शिवजीराम जाटव उनके घर सोजत आए। बताया कि उनके रिश्तेदार की लड़की सुजाता उनके पास रहती है, जो कुंवारी है और उसकी शादी वे उनके बेटे उत्तमचंद से करवा सकते हैं। लेकिन खर्चे के लिए 2 लाख रुपए देने होंगे। इस पर वे राजी हो गए और 22 दिसम्बर 2023 को विरेन्द्रसिंह को दो लाख रुपए दिए। उसी दिन सुजाता की शादी उत्तमचंद से करवाई गई।

ये भी पढ़ें:  सुहागरात पर पति ने दिखाई ब्लू फिल्म..फिर हर रात करने लगा अजीबोगरीब जिद्द, जानें UP का ये मामला

झगड़े की आवाज कमरे से बाहर पहुंची तो परिजन एकत्रित हो गए। दुल्हन को समझाया लेकिन नहीं मानी और अगले दिन अपना बैग उठाकर पीहर चली गई। दूल्हा पक्ष ने जब उसकी हिस्ट्री खंगाली तो सामने आया कि जिसे कुवांरी बताकर उनके बेटे से शादी करवाई वह पहले से शादीशुदा है और दो शादी कर रुपए और गहने हड़प कर उन्हें भी छोड़ चुकी है। परेशान दूल्हे के परिजनों ने सोजत सिटी थाने में दुल्हन और उसके रिश्तेदार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस जांच में जुटी है।

ये भी पढ़ें: ग्लैमराइज सुहागरात बनाने के लिए बस याद रखें ये 4 Tips

क्या है लुटेरी दुल्हन की हिस्ट्री
रिपोर्ट में बताया कि जब उन्होंने सुजाता और विरेन्द्रसिंह के बारे में पता किया तो सामने आया कि सुजाता पहले से शादीशुदा है। उसका धौलपुर के मोतीराम का नगला पिपरोवा निवासी सुंदरसिंह से शादी हो चुकी है। पाली में सुजाता ने विरेन्द्रसिंह के साथ मिलकर खुद को कुंवारी बता कर दो शादियां की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।