आरोपों पर सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) ने कहा- मैं जब राज्यसभा जाता हूं तो 500 का सिर्फ एक नोट लेकर जाता हूं। मैंने ऐसा पहली बार सुना है। मैं सदन में 12:57 पर पहुंचा था। 1 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई। मैं 1:30 बजे तक कैंटीन में बैठा था। इसके बाद मैं संसद से चला गया।
ये भी पढ़ें: Farmer Protest: किसानों का दिल्ली कूच दोपहर 1 बजे से, शंभू बॉर्डर पर सिक्योरिटी बढ़ी
पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, मैं अनुरोध करता हूं कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती और घटना की प्रामाणिकता स्थापित नहीं होती, तब तक किसी सदस्य का नाम नहीं लिया जाना चाहिए। ऐसा चिल्लर काम करके ही देश को बदनाम किया जा रहा है।
#WATCH | Delhi: Congress MP and advocate Abhishek Manu Singhvi says “I am quite astonished to even hear about it. I never heard of it. I reached the inside of the House yesterday at 12.57 pm. The House rose at 1 pm. From 1 to 1:30 pm, I sat with Ayodhya Prasad in the canteen and… https://t.co/XISu0YQm0Z pic.twitter.com/e2k9iBE43P
— ANI (@ANI) December 6, 2024
BJP नेताओं ने क्या बताया
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, ‘रूटीन प्रोटोकॉल के मुताबिक एंटी-सैबोटाज टीम ने संसद कार्यवाही खत्म होने और सदन को बंद करने से पहले सीटों की जांच की थी। इसी दौरान नोट का बंडल मिला और सीट नंबर का पता चला। मुझे समझ में नहीं आता कि इस पर आपत्ति क्यों होनी चाहिए कि अध्यक्ष सदस्य का नाम न लें। अध्यक्ष ने सही तरीके से उस सीट नंबर और उस सीट पर बैठे सदस्य का नाम बताया। इसमें क्या गलत है?’
‘क्या आपको नहीं लगता कि जब हम डिजिटल इंडिया की दिशा में बढ़ रहे हैं तो क्या सदन में नोटों का बंडल लाना उचित है? हम सदन में नोटों का बंडल नहीं लाते। इसकी गंभीर जांच होनी चाहिए।’
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, ‘ये असाधारण घटना है और गंभीर प्रकृति की है। यह सदन की गरिमा को आहत करती है। सर, मुझे आपके निर्णय पर विश्वास है कि इस मामले की विस्तृत जांच की जाएगी…।’
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।