BPSC 70th Re-Exam: आंदोलन कर रहे BPSC अभ्यर्थियों को झटका, दोबारा नहीं होगी परीक्षा

पूरे बिहार में 13 दिसंबर को BPSC 70वीं पीटी की परीक्षा हुई थी। परीक्षा के लिए 912 सेंटर बनाए गए थे। करीब 4.83 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

0
84

पटना के गर्दनीबाग में कई दिनों से आंदोलन कर रहे बीपीएससी (BPSC 70th Exam News ) अभ्यर्थियों को बड़ा झटका लगा है। BPSC ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि किसी भी स्थिति में 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा को रद्द नहीं की जाएगी। पिछले 10 दिनों से राजधानी पटना के गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर बीपीएससी कैंडिडेट धरने पर बैठे हुए हैं और बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा के री-एग्जाम की मांग पर अड़े हुए हैं, लेकिन इस बीच बिहार लोक सेवा आयोग ने ये साफ कर दिया है कि री-एग्जाम नहीं होगा।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक ने मीडिया से बातचीत में ये जानकारी दी। एग्जाम कंट्रोलर ने ये साफ कर दिया कि किसी भी हाल में बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने ये भी जानकारी दी कि मेंस परीक्षा का आयोजन अगले साल अप्रैल में किया जाएगा। उन्होंने कैंडिडेट्स को ये सलाह भी दी है कि वो किसी के भी बहकावे में न आएं या फिर किसी अफवाह के चक्कर में न पड़ें और मेंस परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं।

ये भी पढ़ें: Nostradamus Predictions 2025: साल 2025 को लेकर हुई कोविड जैसी 5 डरावनी भविष्यवाणियां

उधर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक पूरी परीक्षा रद्द नहीं हो जाती, तब तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा। पूरे बिहार में परीक्षा में अनियमितताएं हुई हैं। अभ्यर्थियों का आरोप है कि आत्महत्या करने वाले सोनू कुमार नामक BPSC अभ्यर्थी ने 13 दिसंबर को BPSC 70वीं PT परीक्षा दी थी। इसमें अनियमितताएं हुई हैं। इसी वजह से वह तनाव में था। इसी वजह से उसने आत्महत्या कर ली। ये लोग सरकार से न्याय की मांग कर रहे हैं। इनका कहना है कि दोबारा सभी की परीक्षा ली जाए क्योंकि कई जगहों पर गड़बड़ी हुई है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान के कोटपूतली में 5 दिन से बोरवेल में 3 साल की मासूम, रेस्क्यू में फेल हुआ प्रशासन


पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…

क्यों हो रहा BPSC परीक्षा का विरोध
बता दें कि पूरे बिहार में 13 दिसंबर को BPSC 70वीं पीटी की परीक्षा हुई थी। परीक्षा के लिए 912 सेंटर बनाए गए थे। करीब 4.83 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। पूरे बिहार में BPSC परीक्षा 2035 पदों के लिए हुई थी। इनमें सब डिवीजन ऑफिसर (SDO), सीनियर डिप्टी ऑफिसर, डीएसपी और अन्य पद शामिल हैं, लेकिन बिहार के सबसे बड़े परीक्षा केंद्र पटना के बापू परीक्षा सेंटर की परीक्षा में अनियमितता के आरोप लगे थे।

इसलिए यहां के एग्जाम रद्द किए गए। चार जनवरी को दोबारा परीक्षा होगी। सिर्फ इसी एक सेंटर की परीक्षा रद्द की गई है, जिसका विरोध बीपीएससी अभ्यर्थी कर रहे हैं। इन छात्रों को पटना के मशहूर खान सर और गुरु रहमान का भी समर्थन मिला है। इसके साथ ही छात्रों को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव और जन सुराज के प्रशांत किशोर का भी समर्थन मिल रहा है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।