श्रीदेवी की मौत पर बन रही है फिल्म? बोनी कपूर ने भेजा नोटिस, देखें ट्रेलर

0
471

मुम्बई: साउथ एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार चर्चा कारण आंख मारना नहीं, हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री यानी बॉलीवुड में डेब्यू करना है। दरअसल, प्रिया प्रकाश की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म श्रीदेवी बंगलो का 13 जनवरी को ट्रेलर रिलीज हुआ है। ट्रेलर रिलीज के बाद से विवादों में घिर गया है और अब खबर है कि स्वर्गीय श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने श्रीदेवी बंगलो के निर्माता को लीगल नोटिस भी भेज दिया है।

बोनी कपूर के नोटिस की वजह फिल्म का कंटेंट, जो श्रीदेवी के नि‍धन से जुड़ा माना जा रहा है। पूरे मामले ने तूल पकड़ ल‍िया है। फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत मैमबुली ने एक पोर्टल से बातचीत में कहा, हमें बोनी कपूर की तरफ से एक कानूनी नोट‍िस भेजा गया है। मैंने बोनी कपूर को बताया था कि हमारी फिल्म एक सस्पेंस थ्र‍िलर है। इसमें एक्ट्रेस का नाम जरूर श्रीदेवी है। जो कि एक कॉमन नाम है, वो तो किसी का भी हो सकता है। इस कानूनी नोटिस का हम सामना करेंगे।

क्या है फिल्म के ट्रेलर में-
फिल्म का ट्रेलर 1 मिनट 49 सेकेंड का है। ट्रेलर में एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश अपने किरदार का नाम श्रीदेवी बताते हुए नजर आ रही हैं। ट्रेलर में एक्ट्रेस की बाथटब में डूबकर मौत का सीन द‍िखाया गया है। इस सीन को देखकर ये साफ कहा जा सकता है कि ये श्रीदेवी की दुबई में बाथटब में डूबकर हुई मौत से जुड़ा हुआ है। वैसे ट्रेलर में इस बात का ज‍िक्र नहीं किया गया है कि श्रीदेवी से फिल्म की कहानी का कोई जुड़ाव है।

सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार प्रिया प्रकाश-
ट्रेलर रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर प्र‍िया प्रकाश वार‍ियर को ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा रहा है। हालांकि  प्र‍िया ने भी फिल्म का श्रीदेवी से ल‍िंक होने की बात को पूरी तरह से नकार द‍िया है।

ये भी पढ़ें:
– क्या सच में ‘ऑपरेशन कमल’ चलते मिला कुमारस्वामी सरकार को बड़ा झटका, जानिए पूरा मामला
– कन्हैया कुमार को हो सकती है उम्रकैद तक की सजा, जानिए 1200 पन्नों की चार्जशीट में किन सबूतों का है जिक्र
– 24MP सेल्फी कैमरे वाला Honor 10 Lite लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
– Namo App पर आए एक सवाल ने उड़ा दी 268 सांसदों की नींद, जानिए ऐसा क्या पूछा ?
– केजरीवाल को मिली धमकी, अपनी बेटी को बचा सकते हो तो बचा लो
– Apna Time Aayega: बेहद शानदार है रणवीर सिंह का ये रैप गाना, देखें Video
– कुंभ मेले में लगी भीषण आग, दर्जनभर टेंट जलकर खाक, देखें तस्वीरें
– मकर संक्रांति कल, जानिए किन राशि वालों की चमकेगी किस्मत

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं