कैफे कॉफी डे के संस्‍थापक वीजी सिद्धार्थ का शव मिला

0
653

कैफे कॉफी डे (Cafe Coffee Day) के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ (VG Siddartha) का शव बरामद कर लिया गया है।  उनका शव मंगलुरू में नेत्रावती नदी (Netravati River) के नजदीक होइगे बाजार में बरामद किया गया। उनका 27 जुलाई का एक पत्र सामने आया था, जिसमें उन्‍होंने अपनी परेशानियों के बारे में बताया था। इस पत्र में उन्होंने कंपनी  पर 7000 करोड़ के कर्ज का भी जिक्र किया। साथ ही आयकर विभाग के पूर्व डीजी के दबाव की बात भी कही थी।

पुलिस ने शव की पुष्ठि के लिए परिवार के लोगों को अस्पताल बुलाया है। वहीं उनके करीबियों ने बताया है कि वह परेशान थे लेकिन वो ऐसा कदम उठाएंगे ये उन्हें नहीं पता था। उन्होंने बताया कि वीजी सिद्धार्थ काफी साहसी व्यक्ति थे।

बता दें, वीजी सिद्धार्थ की अमेरिकी शीतल पेय कंपनी कोका-कोला से उनकी कंपनी कैफे कॉफी डे को खरीदने की बात चल रही थी। कोका-कोला इस कॉफी चेन को खरीदकर अपने कारोबार को और व्यापक बनाना चाह रही थी। इसके अलावा वीजी सिद्धार्थ ने हाल ही में अपनी आइटी कंपनी ‘माइंडट्री’ को इंजीनियरिंग क्षेत्र की बड़ी कंपनी ‘लार्सन एंड टूब्रो’ (एलएंडटी) को बेच दिया था।

वीजी सिद्धार्थ ने आत्महत्या करने से कुछ दिन पहले कंपनी के नाम एक खत छोड़ा था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि वह बेहद परेशान हैं और अपने परिवार को इस परेशानी के बारें में नहीं बता सकते हैं। आगे लिखते हुए कहा कि कंपनी का आधा कर्जा उन्होंने अपने मित्र से पैसे लेकर चुकाया। वह कारोबार को ठीक से नहीं चला पाए इसके लिए उनकी कंपनी के कर्मचारी नहीं बल्कि वह खुद जिम्मेदार है। बता दें, वीजी सिद्धार्थ कर्नाटक के पूर्व केद्रीय मंत्री एसएम कृष्णा के दामाद है।

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं