Video: सूट-सूट के बाद इस गाने पर थिरके इरफान खान, 24 घंटे में मिले 36 लाख व्यूज

938

मुम्बई: इरफान खान अपकमिंग फिल्म ‘ब्लैकमेल’ का दूसरा गाना रिलीज हो चुका है। इससे पहले फिल्म का पहला सॉन्ग ‘हैप्पी हैप्पी..’ बादशाह ने कम्पोज किया था। अब दूसरा गाना जबकि ‘पटोला’ रिली हुआ है। जो गुरु रंधावा ने गाया है।

इस गाने को इरफान खान और कीर्ति कुलहरि पर फिल्माया गया है। इसमें दोनों स्टार्स की शादी धूमधाम से होती दिख रही है। आपको बता दें इस गाने को 24 घंटे में 36 लाख यू-ट्यूब व्यूज मिल चुके हैं। फिल्म ‘देल्ही बेली’ के बाद निर्देशक अभिनय देव की यह दूसरी कॉमेडी फिल्म है। इसके ट्रेलर ने फिल्म देखने की उत्सुकता बढ़ा दी है। फिल्म 6 अप्रैल, 2018 को रिलीज होगी। आपको बताते चले इस फिल्म में पटोला गाने को रिक्रीएट किया गया है।

इस गाने के रिलीजिंग पर गुरु रंधवा ने कहा, हिन्दी मीडियम के गाने “सूट सूट के बाद एक बार फिर से भूषण सर और इरफान सर के साथ काम करना मेरे लिए यह बहुत बड़ी खुशी की बात है। मुझे पहले भी उनके साथ काम करने में बहुत मजा आया था। मुझे उम्मीद है कि यह गाना भी सूट सूट की तरह सुपरहिट होगा।”

देखें गाना-

ये भी पढ़ें:

 रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)