Live Update: नोटबंदी का दिखा बंगाल में असर, MP में शिवराज का राज…

0
353

देश के छह राज्यों पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, असम, अरुणाचल प्रदेश व त्रिपुरा और केंद्र शासित प्रदेश पुदुचेरी में 4 लोकसभा सीटों और विधानसभा की 9 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं।

नतीजे:
त्रिपुराः बरजाला और खोवाई सीट पर सीपीआईएम की जीत।

पुडुचेरी: कांग्रेस ने जीती नेल्लीथोपु विधानसभा सीट। सीएम वी. नारायणसामी ने AIADMK के उम्मीदवार को 11,144 वोटों से हराया।

मध्य प्रदेश: नेपानगर विधानसभा सीट से कांग्रेस को पछाड़ बीजेपी उम्मीदवार मंजू दादू ने 43000 वोटों से जीत हासिल कर ली है।

मध्य प्रदेश: शहडोल विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार ज्ञान सिंह ने जीत हासिल की है।

पश्चिम बंगालः तमलुक विधानसभा सीट से टीएमसी के दिब्येंदू अधिकारी जीत गए हैं। उन्होंने सीपीआई(एम) के मंदिरा पांडा को 4.97 लाख वोटों से हराया है।

तमिलनाडु: तंजावुर सीट से AIADMK के रंगासामी ने जीत दर्ज कर ली है।

बीजेपी के लिए अच्छी खबर ये है कि मध्य प्रदेश के शहडोल लोकसभा और नेपानगर विधानसभा सीट पर अपनी जीत पाने में कामयाब रही है। जबकि पश्चिम बंगाल में ममता की पार्टी की जीत हुई है। बंगाल में लोकसभा की एक सीट पर ममता की पार्टी जीत गई है और दूसरी सीट पर आगे चल रही है। वहीं तमिलनाडु में विधानसभा की तीनों सीटों पर जयललिता की पार्टी की जीत तय लग रही है, वहीं पुदुच्चेरी के नेल्लोथोप विधानसभा सीट पर मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता नारायण सामी जीत गए हैं।