वर्ल्ड मीडिया में छाए मोदी, कहा- UP को जीतकर दोबारा PM बनने की राह की आसान

462
उत्तरप्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की भारी जीत से नरेंद्र मोदी की पूरी दुनिया में काफी तारीफ हो रही है। जी हां वर्ल्ड मीडिया ने भी इस जीत पर रिएक्शन दिया है। विदेशी मीडिया ने लिखा है कि मोदी ने भारत के सबसे बड़े स्टेट पर कब्जा जमाकर 2019 में होने वाले लोकसभा इलेक्शन के लिए अपना रास्ता बना लिया है। पाकिस्तान के अखबारों ने भी मोदी की जीत को कवरेज दिया है। यहां पढ़िए किस देश के मीडिया ने क्या कहा…
द सिडनी मॉर्निग हेराल्ड- ऑस्ट्रेलिया
मोदी के नोटबंदी के फैसले का असर। पार्टी ने देश के सबसे बड़े स्टेट में भी जीत दर्ज की।
द डॉन – पाकिस्तान
आधा टर्म पूरा कर चुके मोदी ने एक बार फिर से अपनी पॉप्युलैरिटी साबित कर दी।
द न्यूयॉर्क टाइम्स – अमेरिका
इंडिया की सबसे बड़ी स्टेट जीतकर मोदी ने दोबारा पीएम बनने की मजबूत दावेदारी पेश कर दी है।
5_1489302548
बीबीसी- यूके
अपने दम पर कैम्पेन चलाकर मोदी ने अपनी पार्टी को सबसे बड़ी जीत की सौगात दी।
स्टफडॉटकॉम- न्यूजीलैंड
इंडिया को सबसे महत्वपूर्ण स्टेट को जीतकर मोदी ने दोबारा पीएम बनने का दावा पेश कर दिया है।
6_1489302549
वॉल स्ट्रीट जर्नल
इंडिया की सबसे ज्यादा आबादी वाले स्टेट को जीतकर मोदी ने सेकंड टर्म की तैयारी कर ली है।

इन्हें भी पढ़ें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)