मंत्री बोले- मुझे नहीं जिताया तो जहर खाकर कर लूंगा आत्महत्या, वायरल हुआ Video

0
432

जयपुर: राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के मंत्री श्रीचंद कृपलानी का एक वीडियो सुर्खियों में आ गया है। जिसमें वह मतदाताओं से कहते दिख रहे हैं कि यदि उन्हें वोट नहीं दिया तो वह आत्महत्या कर लेंगे। आपको बता दें, कृपलानी राजस्थान के शहरी विकास मंत्री के तौर पदस्थ हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो चुका है। इस वीडियो के बाद मंत्री ने कहा ये केवल जनता से संवाद करने के दौरान किया गया मजाक है। हंसी-मजाक चलती रहती है।

निम्बाहेडा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कृपलानी ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं से उन्हें वोट देने की अपील की। वीडियो में वह निम्बाहेडा के ग्रामीण इलाके में कुछ लोगों को संबोधित करने के दौरान यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि ‘‘अगर आप मुझे नहीं जिताओगे तो मैं खुदकुशी कर लूंगा जहर खा कर।

कृपलानी ने पीटीआई-भाषा को बताया, यह चीज मैंने मजाक और हल्के मूड में बोली थी लेकिन किसी ने इसका वीडियो बना लिया।’ तीन बार विधायक रह चुके कृपलानी ने 2013 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 45.09 प्रतिशत मतों के साथ अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के उम्मीदवार उदयलाल आंजना को 3,370 मतों से हराकर विजय हासिल की थी। आंजना को 43.38 प्रतिशत वोट मिले थे। इस बार भी यहां कृपलानी व आंजना चुनाव लड़ रहे हैं।

आपको बता दें, राजस्थान विधानसभा में कुल 200 सीटें हैं, जिनमें से 142 सीट सामान्य, 33 सीट अनुसूचित जाति और 25 सीटें अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं। साल 2013 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी और 163 सीटों पर जीत दर्ज की थी

जबकि कांग्रेस 21 सीटों पर सिमट रह गई थी। पिछले विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को 3, नेशनल पीपुल्स पार्टी को 4, नेशनल यूनियनिस्ट जमींदारा पार्टी को 2 सीटें मिली थीं। इसके अलावा 7 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे लेकिन इस बार कांग्रेस अपनी पूरी कोशिश में है अब देखना है कि राजस्थान की जनता को किसका साथ और विकास मिलता है।

देखें वीडियो-

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं