हरियाणा चुनाव (Haryana Election 2024) के लिए बीजेपी ने पार्टी का संकल्प पत्र (BJP manifesto for Haryana) जारी किया है। इस प्रोग्राम में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया, हरियाणा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के अलावा बड़े नेता मौजूद थे।
संकल्प पत्र में भाजपा ने मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की तर्ज पर हर महीने महिलाओं को 2100 रुपए की मदद की सहित 20 बड़ी घोषणाएं की हैं। संकल्प पत्र में रोजगार को लेकर बड़ी तस्वीर दिखाई है। इसके साथ स्वास्थ्य सेवा, स्वास्थ्य बीमा, अग्निवीरों को नौकरी, छात्रवृत्ति, रेल कॉरिडोर, छात्राओं को स्कूटर भी देने का ऐलान किया है।
ये हैं हरियाणा चुनाव के लिए बीजेपी के 20 सकंल्प
- ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ के तहत महिलाओं को प्रतिमाह ₹2,100
- 2 लाख युवाओं को ‘बिना पर्ची बिना खर्ची पक्की सरकारी नौकरी
- 5 लाख युवाओं के लिए नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना से मासिक स्टाइपेंड
- 10 औद्योगिक शहरों का निर्माण। 50 हजार स्थानीय युवाओं को नौकरी देने के लिए उद्यमियों को विशेष प्रोत्साहन
- सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस तथा सभी अस्पतालों में डायग्नोसिस मुफ्त
- चिरायु-आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक परिवार को ₹10 लाख तक का मुफ्त इलाज
- 24 फसलों की घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद
- शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लाख आवास
- हर जिले में ओलंपिक खेलों की नर्सरी
- हर घर गृहणी योजना तहत ₹500 में सिलेंडर
- अव्वल बालिका योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में कॉलेज जाने वाली प्रत्येक छात्रा को स्कूटर
- हर हरियाणवी अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी
- केएमपी के ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का निर्माण एवं नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत
- रैपिड रेल सेवाएं एवं फरीदाबाद से गुरुग्राम के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस मेट्रो सेवा की शुरुआत
- 36 बिरादरियों के लिए पर्याप्त बजट के साथ अलग-अलग कल्याण बोर्ड
- DA और पेंशनों को जोड़ने वाले साइंटिफिक फॉर्मूले के आधार पर सभी सामाजिक मासिक पेंशनों में वृद्धि
- सरकारी कॉलेज से मेडिकल और इंजीनियरिंग पढ़ने वाले ओबीसी और एससी को पूर्ण छात्रवृत्ति
- सभी ओबीसी उद्यमियों को 25 लाख रुपये तक के ऋण की गारंटी
- आधुनिक स्किल का प्रशिक्षण
- दक्षिण हरियाणा में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का अरावली जंगल सफारी पार्क
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के लिए कांग्रेस के मेनिफेस्टो में किसके लिए क्या, आसान भाषा में समझिए
संकल्प पत्र जारी करने के बाद जेपी नड्डा ने कहा, हम जो कहते हैं, वही करते हैं। इससे आपको साफ दिखेगा कि हरियाणा बदला है। हरियाणा का एक्सपोर्ट दस साल में 68 हजार करोड़ से बढ़कर ढाई लाख करोड़ से ज्यादा का हो चुका है। पहले 7 मेडिकल कॉलेज होते थे, जो आज 15 हो चुके हैं। पहले मेडिकल कॉलेज में MBBS की 700 सीटें थी, जो आज 2 हजार से ज्यादा हैं। 10 साल पहले 500 गांवों में बिजली थी, आज 5800 गांवों में बिजली पहुंच चुकी है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।