हफ्तेभर में डिजिटल करेंसी में बड़ा इजाफा, तो दूसरी तरफ बिटकॉइन पर हैकर्स का बड़ा हमला

0
347

लंदन: डिजिटल करेंसी बिटकॉइन की कीमत गुरुवार को 16,700 डॉलर के करीब पहुंच गई। बुधवार को ही इसने 12,000 का आंकड़ा पार किया था। यानी एक दिन में इसकी वैल्यू 39% या 4,700 डॉलर बढ़ी, जो अब तक का रिकॉर्ड है। दिसंबर के पहले हफ्ते में इसमें 75% इजाफा हो चुका है। इस साल जनवरी में एक बिटकॉइन की कीमत 750 डॉलर थी। इस लिहाज से 11 महीने में इसकी कीमत 22 गुना हो चुकी है।

दुनिया के किसी भी मान्यता प्राप्त एक्सचेंज में इसकी ट्रेडिंग नहीं होती है। प्राइवेट एक्सचेंज ही इसकी ट्रेडिंग करते हैं। भारत में ट्रेडिंग करने वाले एक्सचेंजों पर रात 10.30 बजे एक बिटकॉइन की खरीदने की औसत कीमत 10.68 लाख रुपए और बेचने की 10.37 लाख रुपए थी।

बिटकॉइन को दुनिया के किसी भी देश के सेंट्रल बैंक ने मान्यता नहीं दी है। इसलिए इसका कोई लीगल एक्सचेंज रेट नहीं है। भारतीय रिजर्व बैंक और अमेरिका के फेडरल रिजर्व समेत कई केंद्रीय बैंकों ने इसे लेकर चेतावनी भी जारी की है। रिजर्व बैंक ने इसी हफ्ते कहा था कि इसने किसी को भी बिटकॉइन या किसी अन्य वर्चुअल करेंसी की ट्रेडिंग का लाइसेंस नहीं दिया है। फाइनेंशियल मार्केट के विशेषज्ञ इसे बुलुला बता रहे हैं।

उनका कहना है कि कीमत बढ़ने के साथ बुलबुला फूटने की आशंका भी बढ़ रही है। सिडनी स्थित एएसआर वेल्थ एडवाइजर्स के शेन चैनल ने कहा, ‘बिटकॉइन बिना ब्रेक के ट्रेन की तरह जा रहा है। क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में नए निवेशकों के आने से इनकी कीमत बढ़ रही है। लेकिन एक बार हाइप कम हुआ तो इसमें करेक्शन भी आएगा।’

अमेरिकी रैग्यूलेटर की मंजूरी के बाद बढ़ी तेजी 
पिछलेहफ्ते अमेरिकी रैग्यूलेटर कमोडिटी फ्यूचर्स ट्रेडिंग कमीशन ने प्रमुख एक्सचेंजों में इसकी फ्यूचर ट्रेडिंग की मंजूरी दे दी। इसके बाद दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। सीबीओई फ्यूचर्स एक्सचेंज में इस हफ्ते और शिकागो मर्केंटाइल एक्सचेंज (सीएमई) में 18 दिसंबर से इसमें ट्रेडिंग होगी। हालांकि दुनिया के प्रमुख डेरिवेटिव्स ब्रोकरों के संगठन फ्यूचर्स इंडस्ट्री एसोसिएशन ने रेगुलेटर के फैसले की आलोचना की है। उनका कहना है कि बिना जोखिम का आकलन किए रेगुलेटर ने जल्दबाजी की है।

ver-economic-code-bitcoin-cash-story

1,334 क्रिप्टो करैंसी में 63% मार्केट बिटकॉइन का 
क्वाइनमार्केटकैपडॉट कॉम के अनुसार इस समय बिटकॉइन जैसी 1,334 क्रिप्टो करेंसी चलन में हैं। 7,185 एक्सचेंजों पर इनकी ट्रेडिंग होती है। इनका मार्केट कैप 426 अरब डॉलर यानी 28 लाख करोड़ रुपए से अधिक हो गया है। यह भारत की जीडीपी का करीब 17% है। इसमें 65% यानी 18.2 लाख करोड़ मार्केट कैप बिटकॉइन का है।

रोज 3,600 नए बिटकॉइन रहे हैं मार्केट में 
बिटकॉइनएक तरह का एनक्रिप्टेड सॉफ्टवेयर है। यह 2009 में अस्तित्व में आया था। कंप्यूटर की जटिल प्रक्रिया से इसे तैयार किया जाता है, जिसे माइनिंग कहते हैं। बीबीसी के अनुसार इस समय रोजाना करीब 3,600 नए बिटकॉइन मार्केट में रहे हैं। करीब 1.65 करोड़ कॉइन सर्कुलेशन में हैं।

bitcoin-price-rises

390 करोड़ रुपए के 4,736 बिटकॉइन हैक 
बिटकॉइन में निवेश के इच्छुक लोगों के लिए बुरी खबर है। हैकरों ने नाइसहैश नाम के एक एक्सचेंज को हैक कर लिया, और इसके वॉलेट से 390 करोड़ रुपए के 4,736 कॉइन चुरा लिए। बुधवार को एक बयान में एक्सचेंज ने यह जानकारी दी। इसने ट्रेडिंग 24 घंटे के लिए रोक दी है। जिन लोगों के खाते से कॉइन चोरी हुए हैं, उन्होंने कहा है कि अगर बिटकॉइन उन्हें वापस नहीं मिले तो वे आगे ट्रेडिंग नहीं करेंगे।

3 साल पहले 8.5 लाख बिटकॉइन की हुई थी चोरी 
टोक्योस्थित एक्सचेंज एमटी-गॉक्स तीन साल पहले तक दुनिया का सबसे बड़ा बिटकॉइन एक्सचेंज माना जाता था। बिटकॉइन के 70% ट्रांजैक्शन इसी एक्सचेंज पर होते थे। लेकिन 2014 में इसके वॉल्ट से 8.5 लाख बिटकॉइन चोरी हो गए। तब इनकी कीमत 48 करोड़ डॉलर (करीब 3,100 करोड़ रुपए) थी। इस घटना के बाद एक्सचेंज ही बंद हो गया।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)