बिहार में बड़ा ट्रेन हादसा, 4 की मौत 70 से ज्यादा घायल, रेलवे ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर

0
154

बिहार (Bihar Train Accident) में दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर 12506 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस डि-रेल हो गई है। हादसे में 4 यात्रियों की मौत हुई है। अब तक 70 से ज्यादा घायलों को अस्पताल भेजा गया है। घायलों की संख्या अभी बढ़ सकती है।

बुधवार रात 9 बजकर 35 मिनट पर बक्सर-आरा के बीच रघुनाथपुर के पास ये हादसा हुआ। ट्रेन की एक बोगी पलट गई और 5 बोगी पटरी से उतर गई है। पटना, आरा, बक्सर से रेलवे की बचाव टीम के साथ-साथ बक्सर और आरा जिले के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। बक्सर के डीएम अंशुल अग्रवाल के मुताबिक अब तक 60 से 70 घायल यात्रियों को अस्पताल भेजा गया है।

घटना की सूचना स्टेशन पर तैनात अधिकारियों के साथ साथ कंट्रोल रूम को दी गई। फिर मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

ग्रामीण घायल यात्रियों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाने में जुटे हैं। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के अनुसार हादसे में संभावित मृतकों और घायलों की संख्या पता नहीं चल रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म होने के बाद पता चलेगा। फिलहाल घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

रेलवे ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर

पटना – 9771449971 दानापुर- 8905697493 आरा- 8306182542 रेलवे कॉमन कंट्रोल रूम– 7759070004

घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और सभी अस्पतालों को तैयार रहने के लिए कहा गया है। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। मेडिकल टीम और अधिकारियों के साथ-साथ दुर्घटना राहत यान घटना स्थल के लिए रवाना हो चूका है।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने उनके संसदीय क्षेत्र बक्सर अंतर्गत रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे को लेकर रेलवे के उच्च अधिकारियों से बातचीत कर हालात का जायजा लिया है। घटना को दुखद बताते हुए केंद्रीय मंत्री चौबे ने कहा कि राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं को भी फोन पर निर्देशित किया कि वे वहां पहुंचकर हर संभव मदद उपलब्ध कराए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।