टॉपर्स घोटाले में बड़ी कार्रवाई, 68 इंटर कॉलेजों और 19 स्कूलों की मान्यता रद्द

333

पटना: बिहार के टॉपर घोटाले के बाद बिहार सरकार और बोर्ड पर कई सवाल उठे जिसके बाद बिहार स्कूल इग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 68 इंटर कॉलेजों और 19 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है। कुछ दिन पहले अॉर्ट्स की टॉपर रूबी राय की उत्तरपुस्तिका की जांच की गई।

जिसमें निकल सामने आया कि रूबी ने अपनी कॉपी में फिल्मों के नाम, कविता और कवि के नाम लिखे। जिसके बाद उसकी उत्तरपुस्तिका बदल दी गई। इसके बाद कई मीडिया चैनलों ने बिहार के स्कूलों का सर्वे कर जाना कि वहां के छात्र-छात्रा को बेसिक नॉलेज भी नहीं उसके बिहार सरकार और बोर्ड हरकत में आया।

क्या है बिहार टॉपर्स घोटाला?
बिहार टॉपर्स घोटाला इस साल मई में उस वक्त सामने आया था जब बिहार बोर्ड में आर्ट्स की टॉपर रूबी राय और साइंस के टॉपर सौरभ श्रेष्ठ का इंटरव्यू लेने कुछ पत्रकार उनके घर पहुंच गए। कैमरे के सामने जब दोनों से उनके विषयों को लेकर मामूली से सवाल किए गए तो वो उनका जवाब भी नहीं दे सके थे। यहां तक कि रूबी राय अपने विषय ‘पोलिटिकल साइंस’ का सही उच्चारण नहीं कर पा रही थी। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और विषुनराय कॉलेज के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई। जिसके बाद कई तथ्य सामने आए। आपको बता दें इस घोटाले में रूबी राय को जेल भी जाना पड़ा।