Bihar Breaking: छठ पूजा में दो बड़े हादसे, 2 बच्चों और 6 महिलाओं की मौत

0
345

छठ पूजा कर लौट रही 6 महिलाएं ट्रेन की चपेट में आ गई। हादसा दरभंगा जिले में रामभद्रपुर स्टेशन के पास हुआ। मुजफ्फरपुर में छठ पूजा के दौरान नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा तब हुआ, जब ये महिलाएं रेल पटरियां पार कर रही थीं। बताया जा रहा है कि धुंध की वजह से महिलाएं दूर से आ रही ट्रेन को नहीं देख पाईं और रेल की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। महिलाएं सुबह लगभग साढ़े पांच बजे स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आईं।

उधर मुजफ्फरपुर में छठ पूजा के दौरान नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। हालांकि पहले पांच बच्चों की मौत होने की खबर आई थी।

लोग कर रहे हैं हंगामा
– इस घटना के बाद यहां मौजूद लोग हंगामा कर रहे हैं।
– लोग इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।
ट्रैक के पास था घाट
– छठ पूजा के लिए तालाब पर बना घाट ट्रेन के ट्रैक के पास है। यहां आने-जाने वाले लोगों को ट्रैक पार करना पड़ता है।
– यहां के लोग रेलवे को इसकी जानकारी दे चुके हैं। पर प्रशासन ने कोई व्यवस्था नहीं बनाई।