Video: पहली बार बिगबॉस को आया गुस्सा, बस एक सदस्य को छोड़कर पूरे घर को मिली ये खतरनाक सजा

0
445

मुम्बई: कलर्स चैनल के शो बिग-बॉस 11 के केवल चार हफ्ते बचे हैं और घरवालों और ज्यादा भागी हो गए है। इस वीकेंड हितेन तेजवानी घर से बाहर हो गए है। बता दें कि शिल्पा शिंदे ने गेम में बड़ा टिवस्ट ला दिया है। इस वीकेंड जब हितेन और प्रियांक में से किसी एक को चुनना था तो शिल्पा ने प्रियांक को वोट दिया और हितेन के खाते में केवल तीन वोट है जिसके कारण उन्हें इसबार घर से बाहर होना पड़ा।

हितेन के घर से बाहर जाने के बाद  शिल्पा ने बताया कि उन्होंने हितेन को इसलिए घर से बाहर किया क्योंकि वह उनके लिए खतरा बन चुके हैं। इसके साथ ही वह अपने फैसले नहीं लेते। बस अब क्या शिल्पा के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर शिल्पा शिंदे को ट्रोल किया जा रहा है। यूजर्स उन्हें 40 साल की बुढ़िया कह रहे है..साथ ही लिखा जो हिना को कहती थी कि मेरी तरह बनों अच्छा हुआ हिना खान ने कभी उनकी बात नहीं पानी।

अब इस हफ्ते की बात करते हैं जहां आपको घर के साथ सदस्य नॉमिनेट हो जाएगे, दरअसल, शो के प्रोमो में दिखाया जा रहा है कि शिल्पा शिंदे, अर्शी खान, विकास गुप्ता, लव त्यागी, पुनीश शर्मा और आकाश सभी नॉमिनेशन की बाते करते दिखा दे रहे है। इसके बाद बिग बॉस उन्हें सजा के तौर पर 7 लोगों को नॉमिनेट कर देते है। अब देखना ये है कि इस में प्रियांक और हिना खान का नाम शामिल है या नहीं।

अब आप हैरत में होंगे कि यह एक सदस्य कौन होगा। तो हम बता देते हैं। सूत्रों की मानें तो यह एक सदस्य हिना खान होंगी। हिना खान नॉमिनेशन प्रक्रिया को किसी से डिस्कस नहीं करेंगी और इसलिए नॉमिनेशन से बच जाएंगी।

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)