Bigg Boss के इतिहास में पहली बार फैंस ने चलाई ऐसी मुहिम, ट्रेंड करने लगी हिना खान

0
611

मुम्बई: रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ सीजन 11 में इस हफ्ते की लग्जरी बजट टास्क के दौरान इतना हंगामा देखा गया कि शायद दर्शकों ने भी अपना सिर पकड़ लिया हो लेकिन इस बीच एक मजेदार चीज देखी गई जो शायद अब तक सीजन में ना हुई हो।

दरअसल, इस टास्क के दौरान बिग बॉस के घर को ‘बीबी अदालत’ में बदल दिया गया था, इस टास्क के दौरान एक तलाक का मुकदमा चलाना था जो अर्शी और हितेन के बीच होना। टीम हितेन और टीम अर्शी को एक-दूसरे पर ‘इल्जामों के तीर’ चलाने का काम मिला था।

टास्क के लिए हिना खान को टीम हितेन का वकील बनाया गया था। लेकिन अर्शी खान ने हिना पर आरोप लगाया कि ”जुबैर जब घर की महिलाओं के बारे में बुरी बातें बोल रहे थे उस समय हिना ने उसका साथ दिया।” अर्शी खान के आरोप सुनकर हिना ने कहा, ”मैंने हमेशा सही का साथ दिया है।

during-luxury-budget-shilpa-shinde-episode-their_86bf5666-b8bf-11e7-970b-e502f534a12e

जब भी घर में कुछ गलत होता है तो मैं उसके खिलाफ खड़ी रहती हूं।” बता दें कि पूरी टास्क के दौरान हिना खान सबसे ज्यादा निशाने पर रहीं। इन आरोपों को सुनकर हिना के सब्र का बांध टूट गया और वह फूट फूटकर रोने लगी।

hina-khans-barcelona-pictures-will-make-you-envy-her-life-201707-1023958

हिना को इस हाल में देखकर ट्विटर पर उनके फैंस ने ‘#HinaStandsForRight‘ मुहिम शुरू की। हिना के समर्थन में चलाई गई यह मुहिम ट्विटर पर ट्रेंड करने लगी और इस पर 16 हजार से ज्यादा ट्विट हुए। बता दें कि लग्जरी बजट टास्क के दौरान टीम हितेन को बेनिफिट ऑफ डाउट मिला और उनकी टीम इसी वजह से ये टास्क जीतने में कामयाब रही।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)