Bigg Boss 13: शहनाज गिल का पुराना वीडियो हुआ वायरल, दर्शक हुए हक्के बक्के, देखें Video

1285

बिग बॉस 13 में पंजाबी इंड्स्ट्री की सिंगर, एक्ट्रेस और मॉडल हिमांशी खुराना की एंट्री के बाद शहनाज गिल (सना) काफी हैरान-परेशान नजर आईं। जिसका एक वीडियो बिग-बॉस के ऑफिशयली ट्विटर हैंडल पर डाला गया है। हिमांशी को घर में देखकर शहनाज ने जिस तरह बर्ताव किया, उसे देखकर कंटेस्टेंट्स समेत दर्शक भी हक्के बक्के रहे गए। फूट-फूटकर रोने से लेकर खुद को पीटने तक शहनाज अपनी फ्रस्ट्रेशन निकालती हुई दिखाई दीं।

बता दें कि शहनाज और हिमांशी दोनों पंजाबी इंड्स्ट्री से हैं। शो में शहनाज को कहते हुए सुना गया कि हिमांशी ने उनको बदनाम करने की कोशिश की थी। वहीं, घर में एंट्री करने से पहले हिमांशी ने भी शहनाज संग अपने विवादित रिश्तों के बारे में बात की। शहनाज ने इऩ सबके लिए बिगबॉस को भी कसूरवार कहा।

सोशल मीडिया पर अब शहनाज के कुछ पुराने वीडियोज सामने आए हैं। वीडियो में शहनाज हिमांशी को बॉडी शेम और उनके लिए गलत बातें बोलती दिख रही हैं। एक वीडियो में शहनाज गाने के जरिए हिमांशी को ओवरवेट बताकर उनकी तुलना हाथी से कर रही हैं। आप में वीडियो शहनाज को कहते हुए भी सुन सकते हैं- बुढ्डी घोड़ी लाल लगाम। हालांकि इस वीडियो में किसी का नाम नहीं लिया गया है।

आपको बता दें इस वीकेंड बिग बॉस के घर से निकलने रश्मि-देवोलीना और शेफाली बग्गा घर से बेघर हो चुकी है। उनपर आरोप लगे हैं कि उन्होंने शो को सिर्फ अपने फैंस फॉलोइंग के बल पर जीतने की सोच रखी थी ना कि शो में कोई भागीदारी निभाने के। वहीं शो में एक बहुत बड़ा मोड़ आ गया है। जहां आरती सिंह घर की पहली कैप्टन बन गई हैं।

शो में 6 नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री हो चुकी है। वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री के बाद घर का माहौल पूरी तरह से बदला हुआ नजर आ रहा है। शो में कंटेस्टेंट्स के बीच नए कनेक्शन बन रहे हैं। वहीं वीकेंड का वार एपिसोड में बिग बॉस 13 का पहला कैप्टन चुना गया। जिनका एक अलग से कमरा बना है जो बेहद आलिशान है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..