BiggBoss-12: परवान चढ़ रही है सोमी खान और बिहारी बाबू दीपक की लवस्टोरी, देखिए ये Viral Video

0
620

मुम्बई: बिग बॉस सीजन 12 (BiggBoss-12) इस बार टीआरपी की रेस से बाहर होता जा रहा है। शो मेकर्स शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए बिगबॉस सीजन 11 की सबसे चर्चित जोड़ी शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता को घर में लेकर आई है। इन दोनों के घर में आने से घरवाले जहां खुश हैं वहीं दोनों जोड़ी ने घर में नया हंगामा खड़ा कर दिया।

दरअसल, विकास गुप्ता ने आकर घरवालों को बताया कि बाहर दर्शक जयपुर की सोमी खान और बिहार के दीपक ठाकुर को खूब पसंद कर रही है। ये ही नहीं सोशल मीडिया पर लोगों ने सोमी को #बिहार की भाभी के नाम से पुकारना भी शुरू कर दिया। ये सुनकर जहां सोमी खान थोड़ी गुस्से में नजर आती है वहीं दीपक बड़े शर्मिलें अंदाज में इधर-उधर छुपते नजर आते हैं।

मंगलवार को शो कि शुरुआत में ही दीपक सोमी खान की आंखों और उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नजर आए। दीपक लगातार सोमी से नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सोमी-दीपक की इस बात को जरा भी पसंद नहीं कर रही हैं। वह दीपक की यह बात सुनकर थोड़ी नाराज और परेशान नजर आई हैं। शो में दीपक- सोमी घर में बने एक कुएं पर बैठे नजर आए। कुएं के अंदर बैठकर दीपक सोमी को कहते हैं कि यू आर सो ब्यूटीफुल ..आपकी आंखे बहुत अच्छी हैं। आपके बाल बहुत अच्छे हैं। आप मेरी ड्रीम गर्ल जैसी हो।  आपका बिहेवियर मुझे बहुत पसंद है। जिस पर सोमी हंस कर कहती हैं कि मुझे तुम्हारे मुंह से तारीफ सुनकर कुंए में डूब जाने का मन हो रहा है।

दीपक ठाकुर अपने हाथों से सोमी को चॉकलेट खिलाने की कोशिश करते हैं, जिसे सोमी खाने से मान कर देती हैं। हालांकि सोमी कई बार यह कहती नजर आई हैं कि दीपक से उन्हें ना जोड़ा जाए। उन्हें यह बिल्कुल पसंद नहीं है। शो के बाहर उनकी फैमिली है जो ये देखकर बड़ी दुखी होगी। वहीं सोमी खान को सृष्टि से कहते सुना भी गया था कि दीपक का लुक और स्टाइल उन्हें बिल्कुल नहीं पसंद है।

कुछ दिनों से शो में दीपक-सोमी की कमेस्ट्री को काफी दिखाया जा रहा। ऐसा लगता है कि शो मेकर्स इन दोनों के जरिए ही अपने शो की टीआरपी बढ़ाना चाहते हैं। वहीं उर्वशी ये सब देखकर अंदर ही अंदर जल रही है। अब देखना होगा कि सलमान खान ये बात दीपक के सामने कब रखते हैं कि उर्वशी तो उन्हें पहले दिन से प्यार करती है। बता दें दीपक ठाकुर ने अपनी फैंन दोस्त उर्वशी वाणी के साथ जोड़ी के रुप में घर के अंदर एंट्री की थी। लेकिन जब से बिग बॉस ने सबके सिंगल खेलने का ऐलान किया है। तबसे ही दीपक और उर्वशी के बीच लड़ाई और झगड़े शुरू हो गए हैं। अब दीपक सोमी खान की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। इससे पहले दीपक ठाकुर सोमी के लिए ओ रे पिया रे…गाना गाते भी सुनाई दिए…आपको जानकर हैरानी होगी ये गाना खुद दीपक ने कम्पोज किया, लिरिक्स भी उनके ही हैं…जरा एक बार आप भी सुनिए।

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं, जब बिग बॉस के घर में प्यार पनप रहा हो, पहले भी यहां कई लोग सिंगल आए और प्यार के जोड़े में बंधकर घर से बाहर गए। पुनीश और बंदगी तो बाहर आने के बाद भी काफी समय तक साथ रहे। युविका की तो शादी भी हो गई। देखना यह होगा की अब दीपक और सोमी के बीच पनपते इस रिश्ते का असर दीपक की दोस्त उर्वशी वाणी पर क्या होता है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं