BiggBoss12: अनूप जलोटा की हॉट गर्लफ्रेंड की सारी TRP लूट ले गया ये बिहारी, देखिए VIDEO

लिविंग रूम में बेड चुनने को लेकर दीपक ठाकुर ने एक ऐसा डायलॉग मारा जिससे दर्शक उनके मुरीद हो गए। दीपक बोलें 'बेड कैसे बुक करना है? शर्ट निकाल कर रख दें कि आधार कार्ड रख दें?

0
809

मुम्बई: सबसे बड़ा कॉन्ट्रोवर्सियल शो बिग बॉस सीजन 12 का आगाज हो चुका है। जहां शो की शुरूआत में अनूप जलोटा और उनकी कम उम्र की हॉट एंड सेक्सी गर्लफ्रेंड ने एक दिन में इतनी सुर्खियां लौट ली जितनी किसी भी बिगबॉस कलाकार ने नहीं लूटी होगी। लेकिन अब इन सबको मात देते हुए एक बिहारी बाबू यानी दीपक ठाकुर ने न केवल घरवालों का बल्कि दर्शकों का भी दिल जीत लिया।

दीपक ठाकुर को क्या आम दर्शक क्या सेलेब्स सभी सोशल मीडिया के माध्यम से सपोर्ट कर रहे हैं। शो के पहले दिन से अनूप और उनकी साथी जसलीन काफी सुर्खियों में थे। बिग बॉस ने पहले दिन प्रेस कॉन्‍फ्रेंस टास्‍क दिया जिसमें सबसे पहले अनूट जलोटा और जसलीन के रिश्‍ते पर घरवालों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया।

दीपक ठाकुर ने सवाल उठाया कि अनूप जलोटा और जसलीन के बीच जब गुरू-शिष्‍या का रिश्‍ता है तो वे कैसे उनका नाम ले सकती हैं। हमारे भी गुरू हैं हम उनका नाम नहीं लेते ? अनूप जलोटा और जसलीन से घरवालों ने और भी कई तीखे सवाल पूछ जिसके बाद इस जोड़ी को कमजोर साबित कर दिया गया। इस दौरान जज की भूमिका में थे एक्स प्रतिभागी हिना खान और हितेन तेजवानी।


इसके बाद टास्‍क में एक्ट्रेस नेहा पेंडसे ने दी‍पक और उर्वशी वाणी को प्रेसकॉन्फ्रेंस टॉस्क के लिए चुना। जिनमें उन्होंने ने भी उनके रिलेशनशिप पर सवाल उठाए। सवाल सुनकर दीपक पहले नाराज हुए बाद में उन्होंने अपनी रिश्तों को बताते हुए सभी सवालों को क्लियर किया। इस दौरान उन्होंने बातों-बातों में नेहा पेंडसे को भी खरी-खोटी सुना डाली। दीपक के बात करने की स्टाइल और मजेदार कहावतों ने घरवालों का दिल जीत लिया। अंत में यह जोड़ी विनर हो गई। बिगबॉस डे-2 में ये टास्क जारी रहेगा। अब देखना है कि आगे-आगे शो में क्या होता है। लेकिन आपको बता दें दीपक का बिहारी स्टाइल लोगों को खूब पंसद आ रहा है।

आधार के डायलॉग ने जीता दिल-
लिविंग रूम में बेड चुनने को लेकर उन्होंने एक ऐसा डायलॉग मारा जिससे दर्शक दीपक ठाकुर के मुरीद हो गए। दीपक बोलें ‘बेड कैसे बुक करना है? शर्ट निकाल कर रख दें कि आधार कार्ड रख दें? साला मंगवाना पड़ेगा घर से’। इन्हीं डायलॉग से दीपक रविवार की रात ट्विटर पर ट्रेंड भी करने लगे।

दीपक ने गाया गाना और छा गया-
बिगबॉस के ट्विटर हैंडल पर दीपक ठाकुर की एक किल्प शेयर की गई है। जिसमें उन्होंने ‘बिगबॉस के घर’ के ऊपर एक गाना गाते नजर आ रहे हैं। जोकि अब सोशल मीडिया पर खूब देखा और शेयर किया जा रहा है। एक दिन के अंदर ही दीपक ठाकुर सोशल मीडिया पर छा गए और लोगों उनकी इस सादगी से काफी खुश नजर आ रहे है और उन्हें अपना फुल स्पोर्ट देने की बात कर रहे हैं। तो ये कहना आसान है कि अनूप जलोटा जोकि इस घर के सीनियर है अब उन पर से लोगों का ध्यान हटता जा रहा है। #DeepakThakur के साथ यूजर्स ने कई पॉजिटिव ट्वीट्स किये। इसे साफ है कि अगर दीपक अपनी सादगी के साथ खेलते गए तो वह दर्शकों की नजर में किसी स्टार्स से कम नहीं होंगे।

कौन है दीपक ठाकुर-
दीपक बिहार मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं, उन्होंने निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्मों में गाना गाया है। बस यही से उनका सफर शुरू हुआ है। दीपक के अनुसार उन्होंने गैंग ऑफ वासेपुर, मुक्केबाज आदि फिल्मों में गायन किया है।

फिलहाल आप ये वीडियो देखिए…

इन्हें भी पढ़ें-

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं