बिगबॉस में बदला माहौल, हिना-शिल्पा बनीं दोस्त, देखिए Video घरवालों की कैसे बज रही हैं बैंड

0
482

मुम्बई: बस केवल चार हफ्तों का बचा शो बिगबॉस-11 कुछ ही दिनों में काफी बदला-बदला सा नजर आ रहा है। जहां 11 हफ्तों तक विकास गुप्ता और प्रियांक दोस्त बनें हुए दर्शकों को दिखाई तक नहीं दिए वहीं हितेन तेजवानी के इस हफ्ते बाहर जाते दोनों दोस्त एक हो गए।

ये ही नहीं इन दोनों की दोस्ती को देखकर पूरा घर हैरान है कि मास्टरमांइड अब कौनसा नया गेम खेल रहा है। खैर, ये दर्शकों को आने वाले दिनों में मालूम चल ही जाएगा लेकिन आज हम आपके लिए कुछ ऐसी वीडियो लेकर आए है जिनकों शायद आप काफी पहले देखना चाहते थे लेकिन कोई बात नहीं देर आए दुरूस्त आए।

जैसा कि आपको पता है नॉमिनेशन की प्लानिंग करने में बिग बॉस ने केवल हिना खान को छोड़कर बाकी सभी सदस्यों को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड किया है। इस नॉमिनेशन के बाद शो में एक सबसे बड़ा ट्विस्‍ट ये आया कि अब तक दुश्‍मन बने बैठे हिना खान और श‍िल्‍पा श‍िंदे में दोस्‍ती होती दिख रही है।

bb1-3

मोबाइल एप Voot पर ‘बिग बॉस’ के अनसीन-अनदेखा एपिसोड में इन दोनों कंटेस्टेंट की करीबियां देखने को मिल रही हैं। हिना खान, शि‍ल्पा के साथ बात करती नजर आ रही हैं। किचन में भी हिना और श‍िल्‍पा आमने-सामने बैठकर कई बातें शेयर करती नजर आईं। सोशल मीडिया पर बिग बॉस फैन क्लब ने कुछ वीडियो शेयर किए हैं। इनमें शि‍ल्पा, हिना खान से कहती हैं कि जब से हम दोनों की बातचीत शुरू हुई है तभी से अर्शी को बहुत त‍कलीफ हो रही है।

बनते-बिगड़ते रिश्‍तों के इस गेम प्‍लान में हिना खान कहीं ना कहीं शि‍ल्पा के साथ विकास के खि‍लाफ भी खड़ी नजर आ रही हैं। बीते एपिसोड में गोल्डन एग टास्क के दौरान विकास, शि‍ल्पा को कैप्टन नहीं बनाने के लिए लड़ते नजर आए। हिना खान ने इसका जमकर विरोध किया और इस टास्क के दौरान विकास से भि‍ड़ गईं।

bb4-4

कुल मिलाकर घर का माहौल बदल रहा है। ऐसा लगता है जैसे हिना और शि‍ल्पा अब एकजुट होकर अर्शी खान को निशाना बनाती नजर आएंगी। अर्शी भी परेशान है क्योंकि शुरूआती दिनों में वह शिल्पा शिंदे की तरफ थी फिर हिना खान की और अब दोनों की जब दोस्ती हो गई है तो खुद को अकेला समझ रही हैं ये भी हो सकता है क्योंकि उनके पास अब कोई महिला शक्ति बची नहीं।

वहीं शो में पुनीश शिल्पा की तरफ नजर आ रहे हैं तो आकाश, लव, हिना खान की तरफ। इससे तो अब ये ही लगता हैं कि अर्शी खान के साथ विकास गुप्ता और प्रियांक जो हिना और विकास दोनों की तरफ है। आने वाले दिनों में शो के दर्शकों को काफी चटपटा मसाला देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें:
स्मृति ईरानी को सीएम बना सकती है बीजेपी, इन नामों की भी चर्चा जारी
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ – दो अभिनेत्रियाँ गिरफ्तार
Video: पहली बार बिगबॉस को आया गुस्सा, बस एक सदस्य को छोड़कर पूरे घर को मिली ये खतरनाक सजा
लड़के अपनी गर्लफ्रेंड की ये 4 इच्छाएं कभी नहीं करते पूरी…
सिर्फ 25 दिसंबर तक Jio यूजर्स उठा सकते हैं इस धमाकेदार ऑफर का फायदा
क्यों हो रही है पीएम मोदी से ज्यादा राहुल की हार की चर्चा, जहां उठाया ‘नीच मुद्दा’ वहीं हुई बल्ले-बल्ले
माउंट एवरेस्ट को भी ढंक सकता है दुनिया का सबसे लंबा वेडिंग गाउन, देखिए तस्वीरें
टेलीकॉम कंपनियों ने बनाया मोदी सरकार को मुर्ख, लिस्ट में रिलायंस जियों भी शामिल
2018 के चुनावों में केवल अब किसान ही कायम रख पाएगा मोदी मैजिक, जानिए कैसे
हनीमून मनाकर ससुराल पहुंची अनुष्का, अब देखिए तस्वीरें विराट के लिए कैसे कर रही हैं काम

2017 की झलकियां-
2017 की झलकियां: साल के 8 बड़े चर्चित अपराध, जिनसे दहल गया था देश
2017 की झलकियां: इन 6 खिलाड़ियों ने बढ़ाया देश का मान…

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)