बिग बॉस 11: शिल्पा शिंदे ने हिना खान की टीम से लिया दर्दनाक बदला, देखिए ये वीडियो

0
411

मुम्बई: बिग बॉस ने घरवालों को नया लग्जरी बजट टॉस्क दिया है और इस टॉस्क में घरवालों को लीलीपुट और दानव की टीम में बाँट दिया है। लीलीपुट वाली टीम में हिना, अर्शी खान, लव त्यागी और आकाश डडलानी थे और दानव की टीम में शिल्पा शिंदे, बंदगी कालरा, पुनीश शर्मा और हितेन तेजवानी थे। इस गेम का संचालक विकास गुप्ता और प्रियांक शर्मा को बना गया।

पहले दिन के टास्क में हिना की टीम ने बंदगी की आंखों में मिर्च डालकर पूरे घर में हंगामा करवा दिया। ये ही नहीं इस टास्क के दौरान हितेन तेजवानी की टांगों तक की वैक्स कर डाली। लेकिन हिना की टीम केवल बंदगी को टास्क छोड़कर जाने के लिए मजबूर कर पाई बाकी सारी टीम अपने टास्ट में डटी रही लेकिन वो कहते हैं ना सबका टाइम आता है।

जी हां बिग बॉस का ये टास्क केवल हिना की टीम के लिए नहीं था बल्कि अपोजिट टीम का भी था जो आज रात को दिखाया जाएगा। इसकी कुछ झलकियां हम आपके साथ अभी शेयर कर रहे हैं।

बिग बॉस के दूसरे दिन के टास्क में काफी हंगामा होता नजर आएगा क्योंकि शिल्पा शिंदे की टीम सबसे पहले अपना शिकार आकाश डडलानी को बनाती है जिनके मुंह से लेकर पूरी बॉडी तक वैक्स कर दी जाती है। इस दौरान आकाश का चेहरा पूरी तरह से चेज हो जाता है दरअसल उनके चेहरे पर सूजन आ जाती है। इसके बाद धीरे-धीरे सभी शिकार होते है लेकिन अभी तक कौन सी टीम जीती है और कौनसी नहीं ये पता नहीं चल पाया।

बता दें पिछले हफ्ते सपना चौधरी इस घर से बाहर हो गई और अब इस हफ्ते बंदगी कालरा, पुनिश शर्मा और लव त्यागी घर से बेघर होने के लिए नोमिनेट हुए है। फिलहाल आप ये वीडियो देखिए..

ये भी पढ़ें-

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)