BiggBoss: पुनीश ने कहा- उतारो कपड़े, बंदगी के पिता हुए एडमिट, देखिए Video

0
557

मुम्बई: विवादों का घर बिगबॉस एकबार फिर चर्चा में आ गया है। इसबार बिगबॉस बंदगी कालरा और पुनीश शर्मा की वजह से सुर्खियों में है। दरअसल, शो का एक प्रोमो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें बंदगी और पुनीश एक कुर्सी पर बैठे है। जहां पुनीश बंदगी को अपने कपड़े उतारने को कह रहे है। इस बात बंदगी बिना हैरानी जताई उनकी हां में हां मिलाती नजर आ रही है।

कुछ देर बाद बंदगी बाथरूम में जाती हैं और उनके पीछे पुनीश भी चला जाता है और इधर-उधर देखकर गेट बंद कर देता है। करीब आधे घंटे बाद 2 बजे बंदगी और पुनीश दोनों बाहर आकर बेड पर आते हैं। तब बंदगी कहती हैं सो जाओ अब खत्म.. क्रॉस। जवाब में पुनीश कहता है कि अब क्या जो हो गया सो हो गया… कहता है घर वाले जूते मारेंगे तुम्हें और मुझे।

इस प्रोमो के वायरल होते ही हर कोई इस शो की आलोचना पर उतर आया कि उनका कहना है कि, सलमान के पिछले हफ्ते पर दोनों कपल को समझाने बावजूद नेशनल टीवी पर अश्लीलता पर उतर आए। सलमान ने कहा, आप दोनों को बहुत ध्यान से रहना होगा कि आप खुद को नेशनल टीवी पर किस तरह दिखाना चाहते हैं। आप उसी तरह व्यवहार करें जैसा कि आप अपने मां-बाप के सामने करते हैं क्योंकि वो इस शो को देख रहे हैं।

Bigg-Boss-11-Salman-Khans-Punish-Bandagi-Class-in-the-Weekend

बंदगी के पिता हुए एडमिट-

खबरों के अनुसार बंदगी को नेशनल टीवी पर एक शो में बनने रहने के लिए इस कदर अश्लील होने के कारण उनके पिता को अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। खबर तो ये भी है कि बंदगी का परिवार दिल्ली में जिस घर में रहता है वहां के मकान मालिक ने जल्द से जल्द घर खाली करने की धमकी भी दी है। मकान मालिक का कहना है कि बंदगी और उसके परिवार की वजह से उन्हें भी सोसाइटी में शर्मसार होना पड़ रहा है। इसलिए वह नहीं चाहते कि उनकी इज्जत खराब हो।

Part 3 : Puneesh, you’re greedy! Follow @biggbossinsta

A post shared by BIGG BOSS (OFFICIAL) (@biggbossinsta) on

बंदगी की हरकतों की वजह से ब्वॉयफ्रेंड ने किया ब्रेकअप-
शो की शुरुआत से ही पुनीश और बंदगी एक साथ ही दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में बंदगी के ब्वॉयफ्रेंड ने भी इन्हीं हरकतों के चलते ब्रेकअप करने का फैसला कर लिया था। खबर तो ये थी कि शो के बाद दोनों शादी करने वाले थे लेकिन पिछले हफ्ते बंदगी ने खुद को सुर्खियों में रखने के लिए नेशनल टीवी पर ये कह डाला कि उनका अपने ब्वॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हो चुका। इसका कारण उन्होंने ये बताया कि ब्वॉयफ्रेंड की डिमांड थी कि मैं उसके दोस्तों के साथ ब्रेड शेयर करूं।

puneesh-dennis-col_647_102617012840

खैर इस पूरे ड्रामे का अंत सलमान के साथ होगा जहां पुनीश और बंदगी की क्लास लगने लाजमी है और हो सकता है उन्हें अपने पिता के एडमिट होने की खबर भी दी जाए।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)