Shocking! इस हफ्ते बिगबॉस के घर से बाहर होंगी हिना खान

488

मुम्बई: टीवी का विवादित शो बिगबॉस भले की टीआरपी की रेस में पिछड़ा हुआ नजर आ रहा हो लेकिन दर्शकों को आए दिन इस शो में कुछ नया और टि्वस्ट देखने को मिल रहा है। अब शॉकिंग खबर आई है कि हिना खान इस शो से बाहर हो जाएंगी। इस हफ्ते घर से बाहर जाने के लिए बेनाफशा, सपना और हिना नॉमिनेशन लिस्ट में हैं, जिनमें से बेनाफशा का बाहर जाना तय माना जा रहा था लेकिन इस हफ्ते बेनाफशा नहीं हिना घर से बाहर जा रही हैं। जी हां, आपने ठीक पढ़ा, इस हफ्ते बिग बॉस के घर से निकलने वाली सदस्य हिना खान होंगी लेकिन वह इस गेम से बाहर नहीं बल्कि घर से बाहर होगी।

दरअसल रिपोर्ट्स की मानें तो हिना को घर से निकालकर कुछ दिनों के लिए सीक्रिट रूम में रखा जाएगा, जहां से वह पूरे घर का हाल देख पाएंगी। हिना घर से निकलकर यह देख पाएंगी कि उनके जाने के बाद घर में क्या बदलाव आता है। उनके पीछे घर पर लोग उनके बारे में क्या बात करेंगे। इसके बाद जब हिना घर में वापस आएंगी तो गजब का हंगामा शुरू होगा, यह तो तय है।

हिना के बिग बॉस के बाहर जाने की खबर उनके सपॉर्टर सपना, प्रियांक, बेनाफशा और लव के लिए बहुत शॉकिंग होने वाली है लेकिन गेम अभी बहुत ट्विस्ट आने बाकी हैं। आपको बता दें, इन दिनों हिना खान कुछ सदस्यों की आंखों में चुभ रही है। शो के दौरान दिखाई जाने वाले हिना के प्रोमो सोशल मीडिया पर काफी बड़ा बवाल का कारण भी बन चुके हैं।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)