BiggBoss से बाहर होते ही सपना चौधरी के इस बॉलीवुड वीडियो ने मचाया धमाल

1121

मुम्बई: हरियाणा की सुपरस्टार डांसर सपना चौधरी बिगबॉस के घर से बाहर हो गई है। सपना के घर से बेघर होने की जिम्मेदार केवल एक ही प्रतियोगी को माना जा रहा है वो हैं हिना खान। हिना खान और उनके साथियों ने मिलकर लव त्यागी को सेफ करने के लिए गेम खेला और बिगबॉस ने उनके साथ गेम खेल दिया।

खबरों के अनुसार, हिना और उनकी टीम का प्लान था कि वह पुनिश और आकाश किसी एक को घर से बेघर करें लेकिन गेम उल्टा पड़ गया। वहीं सपना के घर से बाहर आने के बाद उनके फैंस काफी नाराज है और आगे शायद हिना खान को गेम में बनने रहने के लिए काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल सकते है।

बीबी अदालत टास्क के दौरान सपना को बंदगी कालरा के साथ लड़ते हुए देखा गया था। हमेशा खुद के फैसले लेने वाली सपना बाद में हिना के इशारों पर नाचती हुई दिखीं जो दर्शकों को रास नहीं आया। सपना की देहाती भाषा ने कई विवादों को जन्म दिया। अपनी बोली की वजह से बीबी अदालत के दौरान पुनीश ने उन्हें अनपढ़ कहा था। जिसके जवाब में चौधरी ने कहा था कि मुझे तेरी शक्ल से भी ज्यादा तमीज है।

sapna

सपना के घर से बाहर निकलते ही उनके कई इंटरव्यू सामने आ रहे है जिसमें वे अनुभव शेयर करने के साथ बंदिगी के बारें में काफी भला-बुरा कहती नजर आई वहीं सपना के घर से बाहर जाते ही बंदिगी को अकेले कैमरे के सामने बोलते देखा गया कि वह सपना के बाहर जाने से काफी खुश है।

खैर, सपना चौधरी घर से बेघर हो गई है लेकिन उनके फैंस जो नाराज है उनके लिए हमारे पास दिखाने के लिए एक शानदार वीडियो है। जो सपना के घर से निकालने के बाद यूट्यूब पर काफी ट्रेंड करने लगा। दरअसल, ये सपना चौधरी का एक गाना है जो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।

sapna-9

बता दें ये गाना टी-सीरीज ने 6 नवम्बर को रिलीज किया था अब तक इस गाने को 2,355,471 व्यूज मिल चुके हैं। सपना का इस गानें में डांस कम और उनके चेहरे पर ज्यादा फोकस किया गया है लेकिन सपना अपना जलवा पूरा बिखेर रही है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)