Shocking! देर रात बिगबॉस के घर से बेघर हुईं अर्शी खान, विकास गुप्ता पहुंचे सेमीफाइनल में

0
482

मुम्बई: बिग बॉस सीजन 11 विवादों और झगड़ों से ज्यादा इस बार ट्विस्ट के लिए ज्यादा सुर्खियों में है। जब शो के केवल तीन हफ्ते बचे है तब जाकर दर्शकों को शो में काफी दिलचस्पी और शॉकिंग न्यूज से मिलनी लगी है। दरअसल, हितेन तेजवानी के जाने के बाद और लव त्यागी जैसे प्रतिभागी के सेफ होने पर सब हैरान थे।

अब एक और शॉकिंग न्यूज आई जिसमें बताया जा रहा है कि अर्शी खान बिग बॉस के घर से बाहर हो गई है बल्कि पुनिश लव और आकाश जैसे प्रतिभागी सेफ हो गए है। ये खबर  अर्शी खान के फैन्स के लिए बड़ा झटका होगा क्योंकि वे अच्छा खेल रही थीं लेकिन पिछले कुछ दिनों से वे थोड़ी नेगेटिव हो गई थीं।

शायद इस वजह से दर्शकों में उनका चार्म कम हो गया था और आज वीकेंड का वार में वे घर से बाहर हो गईं। हालांकि लव त्यागी और पुनीश शर्मा जैसे सदस्यों के घर में रह जाने से कई तरह के सवाल भी पैदा होते हैं क्योंकि वे दोनों कुछ नहीं कर रहे हैं फिर भी उन्हें वोट कैसे मिल रहे हैं जबकि अर्शी खान अच्छा खेलते हुए भी घर से बाहर हो गईं।

अर्शी के घर से बाहर जाने का सबसे ज्यादा दुख विकास गुप्ता को हुआ क्योंकि वे उनके अच्छे दोस्त बन गए थे. हालांकि अर्शी खान के बाहर जाने से पुनीश, आकाश और शिल्पा बहुत खुश हुए। खबरों की मानें तो हितेन तेजवानी के जाते ही अर्शी का का भी सफर खत्म हो गया। दरअसल, शो में हितेन और अर्शी की नोक-झोक दर्शकों को काफी पसंद आती थी।

अब आपको दूसरी शॉकिग न्यूज देते हैं, इस शो में सबसे ज्यादा मजबूत शिल्पा शिंदे और हिना खान को समझा जा रहा था लेकिन सलमान खान ने शनिवार को लाइव वोटिंग करवाकर विकास गुप्ता को सेमीफाइनल राउंड में भेज दिया। यानी अब आप समझ सकते हैं कि बिग-बॉस हाउस में कभी भी कुछ भी हो सकता है। तो अगर आपका भी  शो के अंदर कोई खास है तो उसको ज्यादा से ज्यादा वोट कर सेफ करें।

ये भी पढ़ें:
– लड़कियों के टूटे दिल, विराट कोहली के बाद पांड्या रचाएंगे गुपचुप शादी, देखिए तस्वीरें
– Airtel ने 1200 में लॉन्च किया 4G स्मार्टफोन, जानिए क्या है खास
– 1 लाख रुपये तक सस्ती कार खरीदने का है मौका, ऑफर केवल 9 दिनों के लिए
 न्यूईयर धमाका: 30 दिसंबर तक मोटोरोला के सभी स्मार्टफोन्स सस्ते, जल्दी कीजिए
 जब विराट को साइड कर सास-ससुर के आगे मुंह में नोट दबाकर नाची अनुष्का शर्मा, देखिए Video

अलविदा 2017-
2017 की झलकियां: साल के 8 बड़े चर्चित अपराध, जिनसे दहल गया था देश
2017 की झलकियां: इन 6 खिलाड़ियों ने बढ़ाया देश का मान…
2017 की झलकियां: इन 18 हस्तियों ने इस साल दुनिया को कहा अलविदा
2017 की झलकियां: इस साल ट्विटर पर छाई रहीं हमारी विदेशमंत्री…
2017 की झलकियां: एक नजर पीएम नरेन्द्र मोदी की यात्राओं पर
2017 की झलकियां: इस साल के सबसे बड़े चर्चित विवाद
2017 की झलकियां: इस साल हुए 8 बड़े आतंकी हमले…
2017 की झलकियां : विराट-अनुष्का ही नहीं इस साल ये 6 जोड़ियां भी रही चर्चा में…

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)