आप सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal ) से सीएम हाउस में मारपीट के आरोपी बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उन्हें पूछताछ के लिए दोपहर 12:40 बजे सिविल लाइंस थाने ले आई। पूछताछ के बाद बिभव को तीस हजारी कोर्ट में पेश किया जाएगा।
स्वाति मालीवाल 13 मई को अरविंद केजरीवाल से मिलने सुबह करीब 9 बजे सीएम हाउस पहुंची थीं। उन्होंने आरोप लगाया था कि बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट और बदसलूकी की। उनके कपड़े तक फट गए थे। स्वाति ने 16 मई को शाम 6:15 बजे दिल्ली पुलिस में एफआईआर करवाई थी।
17 मई को रात 12 बजे के आसपास दिल्ली पुलिस ने AIIMS में मालीवाल का मेडिकल करवाया था। शनिवार को रिपोर्ट आई, जिसमें मालीवाल की आंख और पैर में चोट के निशान मिले। रिपोर्ट आने के कुछ घंटे बाद ही दिल्ली पुलिस सीएम हाउस पहुंची और बिभव को अरेस्ट कर लिया। उधर, घटना के छठे दिन यानी 18 मई को स्वाति मालीवाल का एक और वीडियो सामने आया है। 32 सेकेंड के वीडियो में पुलिसवाले स्वाति मालीवाल को सीएम हाउस से निकालते दिखाई दे रहे हैं।
जब कोई महिला इस तरह के आरोप लगाती है तो लगता है कि उनकी बातों में सच्चाई होगी। हमें भी स्वाति मालीवाल जी के मामले में यही लगा था, लेकिन जब कल सीएम आवास के Drawing Room का वीडियो समाने आया, उसमें कुछ अलग ही दिख रहा है।
Video में स्वाति जी दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को ही धमकाते… pic.twitter.com/iANuaQt1Zn
— AAP (@AamAadmiParty) May 18, 2024
आप ने लगाए भाजपा पर आरोप
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- आम आदमी पार्टी झूठ की बुनियाद पर बनी पार्टी है और इसकी विश्वसनीयता शून्य नहीं, माइनस में है। आज अरविंद केजरीवाल देश की जनता और दिल्ली की जनता के सामने हर तरह से बेनकाब हो चुके हैं। अगर ये साजिश भाजपा ने रची है तो आप क्यों चुप हैं? आपको कौन रोक रहा है? इस पार्टी का कल्चर क्या है? हमने कभी उनसे(स्वाति मालीवाल) बात नहीं की, न ही हमारी पार्टी में से किसी ने उनसे बातचीत की।
हम ऐसे काम नहीं करते। हम बहुत सीधे लोग हैं। अगर आपकी चोरी पकड़ी गई है तो आप उल्टा कोतवाल को डांटने लगे? उनकी कोई विश्वसनीयता नहीं है, वे किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं और कोई भी आरोप लगा सकते हैं।
.@SwatiJaiHind पूरे सही तरीके से घर से बाहर की जा रही।
ना लंगड़ा रही, ना ही कपड़े फटे हैं, ना ही कोई सर पे चोट है
झूठ का पुलिंदा खुल गया है। #SwatiMaliwal#LokSabhaElections2024#ArvindKejriwalpic.twitter.com/GEGAxPiKyq
— Nagrik 🇮🇳 – INDIA Jeetega 🇮🇳 (@indian_nagrik) May 18, 2024
आपको बता दें इससे पहले स्वाति मालीवाल की दो वीडियो सीएम हाउस से वायरल हुई थी। जिसपर स्वाति को खूब ट्रोल किया जा रहा था। वायरल वीडियो के मुताबिक मारपीट के बाद स्वाति सोफे पर बैठी हैं। बिभव बाहर निकले और दिल्ली पुलिस की तरफ से तैनात सिक्योरिटी पर्सनल को अंदर भेजा। बिभव ने स्टाफ से कहा कि स्वाति मालीवाल को बाहर निकाला जाए। वीडियो सामने आने के बाद स्वाति ने कहा- जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, भगवान सब देख रहा है
MLC report of Swati Maliwal shows bruises over her left leg, right cheek
Read @ANI Story | https://t.co/XjnlWjOX4I#SwatiMaliwal #MLCReport pic.twitter.com/iS6p0QLkYr
— ANI Digital (@ani_digital) May 18, 2024
यह घटना 13 मई की है। सुबह 9 बजे स्वाति सीएम आवास पहुंची थीं। आरोप है कि बिभव ने बदसलूकी और मारपीट की। 3 दिन बाद यानी 16 मई की दोपहर को पुलिस उनके घर पहुंची और बयान दर्ज किया। इसके बाद स्वाति की शिकायत पर बिभव के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने 16 मई की रात 9:30 बजे एफआईआर दर्ज की।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।