भोजपुरी एक्टर पवन सिंह के फैंस ने दी पत्नी ज्योति को धमकी, बोले- भइया को खरोंच भी आई तो….

0
926

Bhojpuri Pawan Singh: भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में हैं। उनका अपनी पत्नी ज्योति के साथ विवाद कोर्ट तक पहुंच गया है। ज्योति ने पवन सिंह पर  गंभीर आरोप लगाए थे कि पवन ने उनको सुसाइड के लिए उकसाया और अबॉर्शन कराने तक के लिए मजबूर किया है।

लगातार ज्योति सोशल मीडिया के माध्यम से पवन पर निशाना साध रही हैं, जोकि अब पवन के फैंस को पसंद नहीं आ रहा है। इतना ही नहीं, ज्योति ने दावा भी किया कि वह पवन सिंह के खिलाफ सारे सबूत पेश कर सकती हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिसके बाद अब ज्योति सिंह को पवन सिंह के फैंस धमकी दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें: ऊनी कपड़ों से आ रही है बदबू? जानें बिना वॉश के कैसे करें साफ

फैंस ने पवन की पत्नी को धमकी-
एक यूजर ने लिखा, ‘तलाक होने को आया तो सिंदूर भी लगाने लगी।’ एक यूजर ने धमकी देते हुए लिखा, ‘भइया के साथ गलत कर रही हो ज्योति जी। अगर जे भइया को कुछ भी हो गया। अगर खरोंच भी आ जाएगी तो बहुत गलत होगा।’ एक अन्य ने लिखा, ‘शायद आप ये भूल रही हैं कि पवन सिंह की ही वजह से आपको लोग जानते हैं।

ये भी पढ़ें: पत्नी को था इंस्ट्राग्राम रील्स बनाने का शौक, पति ने की ऐसी हरकत अब हुआ वायरल

बता दें कि ज्योति पवन सिंह की दूसरी पत्नी हैं। अभिनेता की पहली पत्नी का नाम नीलम देवी हैं, जिन्होंने शादी के कुछ समय बाद ही आत्महत्या कर ली थी। वहीं, अब अभिनेता पर उनकी दूसरी पत्नी ज्योति ने गंभीर आरोप लगाया है। ज्योति ने पवन सिंह और उनके परिवार पर मेंटली और फिजिकली प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। ज्योति ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में कई बातें कही हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।