सगाई की गलत खबर पर भारती ने लगाई मीडिया को फटकार, कहा-लिखने से पहले अपने तथ्य जांच लें

0
388

मुम्बई: कॉमेडी की रानी कही जाने वाली भारती सिंह अपने बॉयफ्रेंड हर्ष लिम्बचिया के साथ डांस रियलिटी शो ‘नच बलिये 8’ से हाल ही में कुछ दिन पहले बाहर हो गई है। भारती ने कल हर्ष के साथ एक तस्वीर इंस्ट्राग्राम पर डाली। जिसके बाद कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जाने लगा कि भारती ने सगाई कर ली है।

दरअसल भारती और हर्ष का रोका छह महीने पहले ही हो गया है, साथ ही साथ यह तस्वीर भी छह महीने पुरानी है। जिसको कैप्शन में लिखा है। “#memoriablemoment # rokatime # baby # respect # love # familytime #bharsh”

भारती ने जैसे ही अपने रोका सेरेमनी की तस्वीर अपलोड कि तब से लगातार उनके प्रशंसकों की शुभकामनाएं आनी शुरू हो गयी हैं। लेकिन भारती सिंह ने अपने इंस्टग्राम पर यह स्पष्ट किया कि उनका और हर्ष का रोका दरअसल छह महीने पहले ही हो गया है।

भारती ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, “ये देखना बहुत ही मजेदार है कि आज के दौर में जिस मीडिया पर हम भरोसा करते हैं कि वो हमें सही सूचना देगा वो भी सोशल मीडिया के आधार पर अपने बयानों को तय करता है। हर्ष के साथ मेरा रोका छह महीने पहले हो चुका है, कृपया कुछ लिखने से पहले अपने तथ्य को जांच लें। आपको बता दें इन दिनों भारती सोनी टीवी के एक कॉमेडी शो में होस्ट की भूमिका में काम कर रही है।

#memoriablemoment❤❤❤❤#rokatime#baby#respect #love#familytime #bharsh

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen) on

इन खबरों को भी पढ़ें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)